
सीबीआई. (सांकेतिक तस्वीर)
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को लोन वितरण में अनियमितता और रिश्वतखोरी मामले में ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL), नोएडा पर शिकंजा कसा है. सीबीआई ने इस मामले में BECIL के पूर्व चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जनरल मैनेजर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. हालांकि, जांच के दौरान सभी को गिरफ्तार किया गया और वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
सीबीआई ने बीईसीआईएल, नोएडा के तत्कालीन चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज कुरुविला, तत्कालीन जनरल मैनेजर डब्ल्यूबी प्रसाद, तत्कालीन लीगल एडवाइजर आशीष प्रताप सिंह, मुंबई स्थित निजी कंपनी के सीईओ एवं संस्थापक प्रतीक कनकिया और मेसर्स द ग्रीन बिलियन्स लिमिटेड, मुंबई के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने आईटी मंत्रालय के निर्देश पर पिछले साल 3 सितंबर को यह मामला दर्ज किया था.
50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की रची साजिश
इस मामले में BECIL द्वारा मेसर्स द ग्रीन बिलियन्स लिमिटेड, मुंबई को 50 करोड़ रुपए के वेंचर लोन की मंजूरी और वितरण में अनियमितताओं की जांच की गई. जांच में सामने आया कि साल 2022 में बीईसीआईएल के तत्कालीन सीएमडी ने बीईसीआईएल के तत्कालीन जीएम, लीगल एडवाइजर और निजी कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर 50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने की आपराधिक साजिश रची थी.
यह धनराशि 10.03.2022 को किए गए कंसोर्टियम एग्रीमेंट और 08.04.2022 को हस्ताक्षरित जनरल वेंचर लोन एग्रीमेंट के तहत दी गई थी. इस साजिश के तहत बीईसीआईएल ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) से 80 करोड़ रुपए का अल्पकालिक कॉर्पोरेट लोन लिया. उसमें से 50 करोड़ रुपए उस निजी कंपनी को वेंचर लोन के रूप में तीन किस्तों में जारी किए गए थे.
BECIL को 58.60 करोड़ रुपए का नुकसान
जांच के मुताबिक, पहली किस्त 12.50 करोड़ रुपए की 8 अप्रैल 2022, दूसरा 17.50 करोड़ की 20 जून और तीसरी 20 करोड़ रुपए की उसी साल 29 और 30 दिसंबर को जारी किए गए. जांच में यह भी सामने आया कि इस धनराशि का उपयोग परियोजना में नहीं किया गया बल्कि आरोपी सीईओ ने इसे व्यक्तिगत लाभ के लिए डायवर्ट कर लिया. साथ ही अप्रैल 2022 में ₹2 करोड़ और अप्रैल 2023 में ₹1 करोड़ की रिश्वत तत्कालीन सीएमडी को दी.
इसके अलावा, बीईसीआईएल के अधिकारियों ने निजी कंपनी को 25 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि 5 सितंबर 2022 को एक संशोधन के तहत प्रदान की और परियोजना से संबंधित मूल दस्तावेज नष्ट कर दिए गए. साथ ही, 28 नवंबर 2022 को 25 करोड़ रुपए की फर्जी परफॉर्मेंस बैंक गारंटी प्राप्त की गई, जो पंजाब नेशनल बैंक, घाटकोपर (पूर्व), मुंबई की ओर से जारी बताई गई थी. इससे बीईसीआईएल को 58.60 करोड़ रुपए की आर्थिक हानि हुई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login