• Fri. Jul 4th, 2025

एक देश एक चुनाव पर लिया जा रहा फीडबैक, संयुक्त संसदीय समिति बोली- किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं, इससे 5 लाख करोड़ का लाभ होगा

ByCreator

May 22, 2025    150815 views     Online Now 113

देहरादून। एक देश, एक चुनाव पर भारत सरकार के स्तर पर गठित संयुक्त संसदीय समिति ने उत्तराखण्ड समेत सभी राज्यों से एक साथ चुनाव पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। राज्यों से अपेक्षा की गई है कि वे छह महीने के भीतर यह रिपोर्ट समिति को सौंप देंगे। समिति ने कहा है कि यह मुद्दा देश हित का है। इसलिए जो भी फैसला आने वाले दिनों में किया जाएगा, उसमें देशहित ही सर्वोपरि रहेगा।

एक देश एक चुनाव पर फीडबैक लिया

संपूर्ण देश में एक साथ चुनाव कराने के संबंध में संविधान (129 वां संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पर फीडबैक लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति की बैठक का सिलसिला 21 मई को शुरू हुआ था। कई चरणों में आयोजित दो दिनी बैठक का आज समापन हो गया। मीडिया से बातचीत में समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने दो दिन के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि समिति ने अभी तक महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड राज्य से एक देश एक चुनाव पर फीडबैक लिया है।

READ MORE : ‘यह मात्र एक सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि…’, CM धामी ने नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र देकर क्यों कही ये बात

रिपोर्ट के लिए कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं

संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने के मामले में समिति के सामने कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं है। समिति किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। यह काम देश हित से जुड़ा अत्यंत महत्व का है, इसलिए ठोस काम करने पर जोर है। समिति पूरे देश में सभी राज्यों तक पहुंचेगी। संयुक्त संसदीय समिति का मानना है कि पूरे देश में पिछले कई वर्षों से लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में कराए जा रहे है। एक सर्कल फिक्स सा हो गया है। एक साथ चुनाव के संबंध मेें बहुत सी बातें बाद में निर्धारित होनी है, लेकिन यह सुझाव उपयुक्त माना जा रहा है कि अप्रैल-मई का समय एक साथ चुनाव कराने के लिए सही रहेगा।

See also  भारतीय टीम की शानदार जीत पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी बधाई, कहा- टी20 विश्वकप जीतकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया

READ MORE : कहीं आपका नाम तो नहीं छूटा ! पंचायत चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची, अभी चेक कर लें, नहीं तो…

अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ का लाभ

उन्होंने बताया कि यदि एक साथ चुनाव होने शुरू हो गए तो, अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ का लाभ पहुंचेगा। यह जीडीपी का 1.6 फीसदी होगा। उन्होंने सवाल किया कि आज भी कई चुनाव एक साथ होते हैं, तो क्या यह गलत है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चार करोड 85 लाख श्रमिक देश में इधर से उधर आते-जाते हैं। इससे उद्योगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मौसम भी चुनाव को प्रभावित करने वाला प्रमुख कारक है।

READ MORE : 25 मई से हेमकुंड साहिब यात्रा : CM धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को किया रवाना

एक साथ चुनाव के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति में 41 सदस्य हैं, जिनमें से दो नामित हैं और उन्हें मताधिकार प्राप्त नहीं है। उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान इन सदस्यों ने विभिन्न संगठनों, विभागों के प्रतिनिधियों से एक साथ चुनाव पर विस्तार से चर्चा की। अध्ययन दौरे के दूसरे दिन उत्तराखण्ड शासन के प्रमुख अफसरों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार कौंसिल के पदाधिकारियों, आईआईटी रूड़की के प्रतिनिधियों और स्थानीय हस्तियों के साथ समिति ने एक साथ चुनाव पर विस्तार से चर्चा की और सुझाव प्राप्त किए।

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  Uttarakhand Board 10th,12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कल होगा घोषित, इन 5 स्टेप्स में आसानी से करें चेक
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL