भारत… फिल्मों के मामले में काफी बड़ा मार्केट रहा है. यहां पर ना सिर्फ कई भाषाएं हैं, बल्कि, अलग-अलग भाषाओं में इंडस्ट्री काम करती हैं, जहां हर साल सैकड़ों फिल्में बनती और सफल या फिर असफल होती हैं. लेकिन भारत में हॉलीवुड फिल्में देखने का भी अपना ही क्रेज है. कई सालों से लोग बाहरी दुनिया की इंडस्ट्री के नाम पर हॉलीवुड का नाम जानते हैं.
हॉलीवुड की फिल्मों का मार्केट भारत में खूब फलता फूलता है. लेकिन बीते सालों में कमाई के मामले में यहां से हॉलीवुड को लॉस होता भी दिखाई दे रहा है. यहां कोविड के बाद से हॉलीवुड फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी जा रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज खत्म होता जा रहा है?
2013 से 2024 तक का डेटा
Ormax India की एक डीटेल स्टडी में पिछले 10 सालों के डेटा पर रीसर्च की गई है. ये डेटा साल 2013 से 2024 तक का है. इस डेटा के हिसाब से बीते चार सालों में हॉलीवुड फिल्मों की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी नहीं रही है. इस डेटा के मुताबिक, साल 2013 से लेकर साल 2024 तक में भारत में हॉलीवुड की फिल्मों ने लगभग 11 हजार करोड़ के करीब कमाया है. इसमें सबसे ज्यादा साल 2019 का आंकड़ा है.
गिर रही है डिमांड
साल 2019 में मार्वेल्स की अवेंजर्स एंडगेम रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 445 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इसलिए उस साल की हॉलीवुड की टोटल कमाई भारत में लगभग 1595 करोड़ की थी. इसके अगले साल यानी 2020 में कोविड महामारी ने दुनिया को अपनी जद में ले लिया, ऐसे में किसी भी तरह की खास कमाई नहीं हुई और आंकड़ा मात्रा 86 करोड़ तक सिमट गया. इसके बाद भी आंकड़े तेजी से गिरे, जहां साल 2021 में 563 करोड़, 2022 में 1230 करोड़, 2023 में 1139 करोड़ और साल 2024 यानी बीते साल में गिरकर 941 करोड़ पर आ गया.
मिशन इम्पॉसिबल की कामयाबी
बात करें, हॉलीवुड फिल्मों की तो मार्वेल्स से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं. मल्टीवर्स के कॉन्सेप्ट और कई तरह के स्पिनऑफ ने लोगों को उम्मीदें तो बहुत दीं, लेकिन डिलीवर ज्यादा नहीं किया. इसके अलावा स्पाइडर मैन, बैटमैन जैसे सुपरहीरोज की भी कहानियों ने लोगों को लुभाया नहीं. इस साल हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार टॉम क्रूज की सबसे कामयाब फ्रेंचाइज फिल्म की आखिरी किश्त “मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग” रिलीज हुई, जिसे शुरुआती तौर पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, ऐसे में देखना होगा कि क्या ये फिल्म और आगे आने वाली एवेंजर्स: द डूम्सडे भारत के लोगों में गिरते हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज जगा पाता है या नहीं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login