• Thu. Jul 3rd, 2025

फोन खो जाए तो तुरंत करें ये काम, ऐसे करें ट्रैक और रीसेट

ByCreator

May 21, 2025    15088 views     Online Now 439

Track Lost Phone: स्मार्टफोन खो देने का डर सभी के अंदर होता है. इससे न सिर्फ आपका पर्सनल डेटा चोरी होने का खतरा रहता है, बल्कि आपका बैंक अकाउंट तक भी खाली हो सकता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से अपने खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं. आखिर कैसे उसे रीसेट कर सकते हैं. फोन को ट्रैक और रीसेट करना जरूरी है. इससे आप अपने फोन का गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं.

स्मार्टफोन खो जाने पर आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. जिसमें फोन ट्रैक और रीसेट करना सबसे जरूरी हिस्सा हैं.

फोन खो जाने पर करें ये काम

सबसे पहले किसी और फोन या कंप्यूटर से कॉल करें. ये पता लगाने की कोशिश करें कि आपका फोन कहीं आस-पास गिरा तो नहीं. अगर कोई उठा लेता है तो कॉल उठाकर वापस भी कर सकता है.

Find My Device या Find My iPhone

  • Android फोन के लिए (Find My Device) है. किसी ब्राउजर में जाएं और इस लिंक को कॉपी पेस्ट करें. https://www.google.com/android/find ये लिंक कॉपी कर के पेस्ट कर दें.
  • अपने Google अकाउंट से लॉगिन करें. फोन का लोकेशन मैप शो हो जाएगा. Play Sound पर क्लिक करेंगे तो आपका फोन को बजेगा.
  • इसके बाद आप Secure Device पर क्लिक कर के फोन लॉक कर सकते हैं. ये करने के बाद Erase Device पर क्लिक कर के आप फोन का सारा डेटा मिटा सकते हैं.

iPhone के लिए (Find My iPhone)

वेबसाइट ओपन करें और इस लिंक https://www.icloud.com/find को कॉपी पेस्ट करें. अपनी Apple ID से लॉगिन करें. iPhone को ट्रैक करें या Lost Mode में डालें. चाहें तो Erase iPhone का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

See also  1300 करोड़ की दौलत और एयरलाइन कंपनी का मालिक है ये सुपरस्टार, फिर भी क्यों धोने पड़े थे बर्तन?

SIM कार्ड ब्लॉक करवाएं

फोन खोने के बाद आपका SIM गलत हाथों में जा सकता है. इससे बचने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL को कॉल करें. उनसे SIM कार्ड को तुरंत ब्लॉक करने को कहें.

पुलिस में FIR दर्ज करवाएं

अगर आपको लगता है कि फोन चोरी हुआ है, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराएं. इससे अगर फोन किसी के पास फोन मिलता है, तो पुलिस आपकी मदद कर सकती है.

अपने सभी अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें

Gmail, Facebook, WhatsApp, Instagram, बैंक ऐप्स आदि के पासवर्ड बदल दें. इससे कोई भी आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

फोन में हमेशा इन बातों का रखें ध्यान

  • फोन में स्क्रीन लॉक जरूर रखें (PIN, पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक)
  • Find My Device या Find My iPhone हमेशा ऑन रखें.
  • बैकअप लेते रहें ताकि डेटा कभी भी डेटा रिकवर किया जा सके.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL