
सांकेतिक तस्वीर
दिल्ली एनसीआर में दो दिनों से गर्मी सितम ढा रही है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. हालांकि आज सुबह से ही पुरवाई चल रही है. इसकी वजह से मौसम में आद्रता बढ़ गई है. बावजूद इसके, तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, लेकिन दिल्ली वासियों को 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी का एहसास हुआ.
इसकी वजह से ना तो लोगों को दिन में चैन मिला और ना ही रात में ही सुकून नसीब हुआ. कुछ यही स्थिति उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा हरियाणा पंजाब और राजस्थान आदि राज्यों में भी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है. हालांकि तराई वाले इलाकों में मौसम ठीक रह सकता है.
इस हफ्ते झुलासाएगी गर्मी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश-राजस्थान के अलावा हरियाणा-पंजाब में इस हफ्ते झुलसाने वाली गर्मी का दौर जारी रहेगा. इस दौरान आधे से अधिक राजस्थान में तो लू का भी कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में दिन और रात के तापमान का अंतर बहुत कम रह जाएगा. इसका सीधा असर जन जीवन पर पड़ेगा. यही स्थिति बिहार और झारखंड के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों में भी देखने को मिल सकता है.
केरल से महाराष्ट्र तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को देश के दक्षिण पश्चिम तटीय हिस्से में बारिश की संभावना है. खासतौर पर केरल से लेकर महाराष्ट्र तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस संबंध में आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है. यहां बीते दो दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. उधर, मानसून अंडमान निकोबार और श्रीलंका को पार कर उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इससे उम्मीद है कि केरल में मानसून की दस्तक बहुत जल्द होने वाली है.
27 से पहले ही आ जाएगा मानसून
पूर्व में मौसम विभाग ने 27 मई तक केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई थी, लेकिन हालत को देखने हुए इससे पहले ही मानसून की बारिश शुरू होने की उम्मीद है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में मौसम की गतिविधियों में बड़ा बदलाव हो सकता है. अभी तो बंगाल की खाड़ी अभी शांति है, लेकिन एक चक्रवातीय क्षेत्र बनने की वजह से परस्थितियां बदलने की पूरी संभावना है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login