
Bangladesh Govt Deal With Elon Musk
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और सीजफायर के बीच बांग्लादेश में इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. हाल में शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद, नए प्रधानमंत्री मोहम्मद युनूस ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक, एलन मस्क की कंपनी Starlink से हाथ मिला लिया है. इससे बांग्लादेश अब सैटेलाइट इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला साउथ एशिया का पहला देश बन गया है.
Starlink इंटरनेट: भारत और पाकिस्तान पीछे छूटे
भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े देशों में अभी Starlink की सर्विस शुरू नहीं हुई है. पाकिस्तान में तो बस एक टेंपररी लाइसेंस मिला है, और सरकार अभी जरूरी कागज पूरे करने में लगी है. भारत को अप्रूवल मिल चुका है, लेकिन सर्विस शुरू होना बाकी है. इसी बीच बांग्लादेश सैटेलाइट इंटरनेट के मामले में आगे निकल गया है.
Starlink’s high-speed, low-latency internet is now available in Bangladesh! 🛰️🇧🇩❤️ → https://t.co/Q0StscVtIP pic.twitter.com/J88dJC7rzR
— Starlink (@Starlink) May 20, 2025
Starlink इंटरनेट की कीमत बांग्लादेश में
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में Starlink इंटरनेट का मंथली खर्च करीब 4,200 टका (लगभग 2,990 रुपये) होगा. साथ ही, Starlink का डिवाइस लेने के लिए 47,000 टका (करीब 33,000 रुपये) एक बार में चुकाने होंगे. ये खर्च आम लोगों के लिए थोड़ा भारी हो सकता है, लेकिन उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो हर हाल में फास्ट इंटरनेट चलाना चाहते हैं. अभी ये साफ नहीं है कि ये प्लान आम जनता के लिए हैं या सिर्फ बिजनेसज के लिए है.
सैटेलाइट इंटरनेट के फायदे
दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट: जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाता, वहां भी ये इंटरनेट काम करेगा.
डिजास्टर के समय भी कनेक्शन: बाढ़, तूफान जैसी सिचुएशन में जब नेटवर्क काम नहीं करता, तब भी सैटेलाइट इंटरनेट चलता रहता है.
फास्ट और डायरेक्ट कनेक्शन: Starlink के छोटे-छोटे टर्मिनल आसमान में घूमते सैटेलाइट से डायरेक्ट सिग्नल लेते हैं, इसलिए ये सर्विस ज्यादा फास्ट और भरोसेमंद है.
पुरानी सरकार पर कसा तंज
नई सरकार ने इस सर्विस की शुरुआत कर शेख हसीना की सरकार पर भी निशाना साधा है. जब बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे, तब पुरानी सरकार ने कई बार इंटरनेट बंद कर दिया था. लेकिन अब की सरकार का कहना है कि इंटरनेट सबका हक है और आगे चाहे जो भी सरकार आए, सर्विस बंद नहीं की जाएगी.
Starlink अब 70 से ज्यादा देशों में
Starlink की सर्विस अब 70 से ज्यादा देशों में अवेलेबल है. भारत, पाकिस्तान जैसे देशों से पहले बांग्लादेश ने ये सर्विस शुरू कर दी है, जो इस सेक्टर में टेक्नोलॉजी के मामले में एक बड़ी अचीवमेंट साबित हो सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login