
प्रधानमंत्री नेतन्याहू. (फाइल फोटो)
इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध को काफी लंबा समय हो गया है, गाजा में अभी भी इजराइल तबाही मचा रहा है. इसी के बाद अब इजराइल के खिलाफ तीन देशों ने कदम उठाने का ऐलान कर दिया है. यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और कनाडा के नेताओं ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर गाजा में मानवीय स्थिति से निपटने के इजराइल के तरीके की निंदा की.
यूके, फ्रांस और कनाडा ने जहां एक तरफ इजराइल की निंदा की है, वहीं, दूसरी तरफ चेतावनी दी कि इजराइल अगर गाजा पर अपने सैन्य हमले को नहीं रोकता है और साथ ही गाजा में मानवीय सहायता की इजाजत नहीं देता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ “आगे की ठोस कार्रवाई” की जाएगी. हालांकि, पीएम नेतन्याहू ने इसका करारा जवाब दिया है और कहा है कि जब तक पूरी तरह से जीत हासिल नहीं हो जाती तब तक इजराइल अपनी रक्षा करना जारी रखेगा.
इजराइल के खिलाफ उतरे 3 देश
तीनों ही देशों ने जारी बयान में इजराइल की तरफ से गाजा में सहायता सामग्री को पहुंचाने को “पूरी तरह से अपर्याप्त” बताया है. तीनों देश के नेताओं ने कहा कि गाजा की आबादी के लिए देश जिस तरह से राहत सामग्री पहुंचाने में फेल हो रहा है, वो अस्वीकार्य है और अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून के उल्लंघन होने की कगार पर है. इसी के साथ उन्होंने इजराइल से मानवीय सिद्धांतों के अनुसार गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए यूएन के साथ काम करने के लिए भी कहा.
दरअसल, तीनों देशों की तरफ से इजराइल के ऊपर अब राहत सामग्री पहुंचाने का प्रेशर तब बनाया जा रहा है, जब रविवार को इजराइल ने कहा है कि वो बेसिक मात्रा में खाना पहुंचाएगा. इसी को लेकर अब तीनों देश इजराइल पर भरपूर मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने को लेकर दबाव बना रहे हैं.
1 मार्च के बाद इजराइल ने रविवार को गाजा में सहायता सामग्री को दाखिल होने की इजाजत दी है. देश ने 5 सहायता ट्रकों को गाजा में एंट्री दी है. 1 मार्च से पहले इजराइल ने हमास पर दबाव बनाने के लिए राहत सामग्री को रोक दिया था.
By asking Israel to end a defensive war for our survival before Hamas terrorists on our border are destroyed and by demanding a Palestinian state, the leaders in London, Ottowa and Paris are offering a huge prize for the genocidal attack on Israel on October 7 while inviting more
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) May 19, 2025
तीनों देश क्यों हुए खिलाफ
तीनों देशों की तरफ से यह बयान इजराइल और यूएन के यह कहने के तुरंत बाद आया कि सहायता के पहले कुछ ट्रक गाजा में दाखिल हुए हैं. जिसे संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख ने “तत्काल जरूरत के सागर में एक बूंद” के बराबर बताया. तीनों देशों के बयान में कहा गया है कि उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ इजराइल के बचाव के अधिकार का समर्थन किया है, लेकिन अब राहत सामग्री को लेकर वो इसके खिलाफ खड़े हैं.
पीएम नेतन्याहू ने दिया करारा जवाब
तीनों देशों की तरफ से जारी किए गए बयान को लेकर अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है. नेतन्याहू ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कड़े शब्दों में पोस्ट करते हुए हमास को लेकर कहा, इससे पहले की इजराइल हमास के आतंकवादियों को खत्म करें उस से यह कह कर कि वो इस रक्षात्मक युद्ध (DEFENSIVE WAR) को खत्म कर दें, लंदन, ओटोवा और पेरिस में नेता 7 अक्टूबर को इजराइल पर नरसंहार हमले के लिए एक बड़ा प्राइज हमास को देने की पेशकश कर रहे हैं. इसी के साथ वो ऐसा कर के ऐसे और अत्याचारों को आमंत्रित कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था जब फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने हमारी सीमाओं पर हमला किया, 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी और 250 से अधिक निर्दोषों का अपहरण किया गया.
इजराइल राष्ट्रपति ट्रंप के विजन को स्वीकार करता है और सभी यूरोपीय नेताओं से भी ऐसा करने का आग्रह करता है. नेतन्याहू ने कहा, युद्ध कल समाप्त हो सकता है अगर हमास बाकी बंधकों को रिहा कर दें, हमास अपने हथियार डाल दे, उसके हत्यारे नेताओं को निर्वासित कर दिया जाए और गाजा से सेना को हटा लिया जाए demilitarized कर दिया जाए. उन्होंने आगे कहा, किसी भी राष्ट्र से इससे कम कुछ भी स्वीकार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती और इजराइल ऐसा करेगा.
इस युद्ध को लेकर उन्होंने कहा, यह बर्बरता के विरुद्ध सभ्यता का युद्ध है. जब तक पूरी तरह से जीत हासिल नहीं हो जाती तब तक इजराइल अपनी रक्षा करना जारी रखेगा.
गाजा में तबाही
गाजा में तबाही की अब तक कई हजार खबरें आपने पढ़ी होंगी, लंबे समय से चल रहे इस युद्ध के चलते गाजा पूरी तरह से तबाह हो गया है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खाने-पीने की बुनियादी चीजों के लिए तरस रहे हैं और हालात समय के साथ बद से बदतर हो गए हैं. इसी बीच जहां लगातार यूएन आवाज उठा रहा है वहीं अब इन तीनों देशों की तरफ से भी आवाज उठाई जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login