
डॉक्टर कोबरा नाम से फेमस है यह बुजुर्गImage Credit source: Instagram/@17__saber
किंग कोबरा (King Cobra) दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप (Longest Venomous Snake On Earth) है, जिसका जहर इतना शक्तिशाली होता है कि एक बार में 20 से 40 लोगों को मौत की नींद सुला दे. यह खतरनाक सांप 18 फीट (यानि 5.5 मीटर) तक लंबा हो सकता है. कल्पना कीजिए कि अगर यह सांप रेंगते हुए सामने दिख जाए, तो क्या होगा? जाहिर है, देखते ही हार्टबीट बढ़ जाएगी. पर दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें इन भयंकर सांपों से पंगा लेने में बड़ा मजा आता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. हालांकि, अंजाम देख नेटिजन्स को रोंगटे खड़े हो गए.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेबल पर एक कोबरा फन फैलाए हुए है, और एक बुजुर्ग उसके ठीक सामने बैठा हुआ है. अगले ही पल बुजुर्ग भयानक सांप की आंखों में आंखें डालकर उसके साथ कुछ बतियाने लगता है. बगल में एक और बंदा मौजूद है, जिसके हाव-भाव को देखकर आपको लगेगा, जैसे वह मन ही मन कह रहा हो कि चचा तो आज काम से गए.
वीडियो में आप देखेंगे कि सांप से नजरे मिलाते-मिलाते बुजुर्ग अपने चेहरे को उसके करीब ले जाने लगता है. हालांकि, अगले ही पल जो कुछ भी हुआ उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कोबरा बड़ी फुर्ती से बुजुर्ग की बाईं आंख पर अटैक कर देता है. यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है.
वीडियो में देखिए, जहरीले कोबरा से आंख मिलाने का अंजाम!
इंस्टाग्राम हैंडल 17__saber से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट सेक्शन में लोग हैरान होकर लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार. दूसरे यूजर ने कहा, चचा जिंदा हैं या निकल लिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, मौत से आंख लड़ाने का अंजाम!
डॉक्टर कोबरा नाम से फेमस है बुजुर्ग
वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान उज्बेकिस्तान के अलीशेर यार्मातोव के रूप में हुई है, जिन्हें सांपों के सुल्तान और डॉक्टर कोबरा नाम से भी जाना जाता है. वह उज्बेकिस्तान के नेशनल मेडिकल एसोसिएशन के मेंबर हैं, और उन्हें 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है. अलीशेर बिल्कुल ठीक हैं. @doktorkobra_official नाम से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां वह आपने लगभग डेढ़ लाख फॉलोअर्स के साथ खतरनाक कोबरा संग ऐसे ही वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login