
मां के साथ ट्विंकल खन्ना (फोटो- फेसबुक/इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने 34 साल के करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अक्षय का करियर काफी सफल रहा. हालांकि उनकी तरह उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बड़ी स्टार नहीं बन पाईं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स की बेटी होने के बावजूद भी ट्विंकल की किस्मत का सितारा नहीं चमक पाया. उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया और जल्द ही बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी.
ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था. हालांकि वो अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस की तरह कामयाब नहीं हो सकी. इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ फिल्म करने से भी इनकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह उनकी मां डिंपल कपाडिया थीं. दरअसल डिंपल, पहले ही अनिल कपूर के साथ फिल्म में काम कर चुकी थीं. मां के हीरो के साथ ट्विंकल ने फिल्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं उन्हें एक बात का डर भी सता रहा था.
ट्विंकल ने रिजेक्ट की अनिल कपूर की ये फिल्म
ट्विंकल का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा. फिल्मों में फ्लॉप रही एक्ट्रेस ने बाद में बतौर राइटर और प्रोड्यूसर काम किया. ट्विंकल अनिल कपूर की फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली’ को रिजेक्ट कर चुकी हैं. 1998 में रिलीज हुई इस पिक्चर में अनिल कपूर के साथ रवीना टंडन और रंभा ने काम किया था. लेकिन ट्विंकल ने मां के चलते फिल्म ठुकरा दी थी.
ट्विंकल को सता रहा था इस बात का डर
ट्विनल खन्ना को ‘घरवाली बाहरवाली’ में रंभा वाला किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि वो कन्फ्यूज्ड थीं. उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी अजीब लग सकती है. जबकि पहले से ही अनिल और उनकी मां डिंपल साथ में काम कर चुके थे. ऐसे में ट्विंकल ने पिक्चर से हाथ पीछे खींचने में ही भलाई समझी.
इस फिल्म में साथ नजर आए थे अनिल-डिंपल
अनिल कपूर, ट्विंकल की मां डिंपल की उम्र के हैं. ट्विंकल जब काफी छोटी थीं, तब ही अनिल और डिंपल ने साथ में स्क्रीन शेयर कर ली थी. साल 1986 में आई डायरेक्टर और एक्टर फिरोज खान की फिल्म ‘जांबाज’ में दोनों कलाकारों को साथ देखा गया था. इसका हिस्सा खुद फिरोज खान, श्रीदेवी, अमरीश पुरी, जगदीप, कुलभूषण खरबंदा और रजा मुराद जैसे कलाकार भी थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login