
IPL के रिकॉर्ड से डिलीट की गई प्रियांश और प्रभसिमरन की पारी. (Photo: PTI)
IPL 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को धर्मशाला में मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने मिलकर पंजाब किंग्स को तूफानी शुरुआत दिलाई थी. दोनों विस्फोटक बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.1 ओवर में 122 रनों की साझेदारी कर दी थी. प्रियांश ने जहां 34 गेंद में 70 रन ठोके थे. वहीं प्रभसिमरन ने 28 गेंद में ताबड़तोड़ 50 रन बनाए थे. लेकिन दोनों की ये तूफानी अब बेकार हो चुकी है. इसे अब उनके टी20 करियर में नहीं जोड़ा जाएगा, क्योंकि आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने अपने डेटाबेस से इन आंकड़ों और वीडियो को हटा दिया है. आखिर इसकी क्या वजह है आइये जानते हैं.
क्यों हटाए गए मैच के आंकड़े?
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से पंजाब और दिल्ली के मैच को रोक दिया गया था. बाद में सुरक्षा कारणों से इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था. अब ये मैच 24 मई को जयपुर में फिर से खेला जाएगा. इसलिए आईपीएल ने अपनी वेबसाइट से मैच से जुड़े आंकड़े डेटाबेस से डिलीट कर दिए हैं. यानि इस मुकाबले के दौरान हुई बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग किसी भी चीज का महत्व नहीं रह गया है. इस नए सिरे से शुरू किया जाएगा.
यही वजह कि प्रियांश और प्रभसिमरन की पारी की भी गिनती उनके टी20 करियर में नहीं की जाएगी. दोनों की तूफानी फिफ्टी अब किसी काम की नहीं रही. इन दोनों के अलावा एक और खिलाड़ी का नुकसान हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के माधव तिवारी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. अब इस मैच की गिनती नहीं होने की वजह उनका डेब्यू भी नहीं माना जाएगा.
प्रभसिमरन-प्रियांश का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. दोनों ने कमाल की बैटिंग की है और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई है. प्रभसिमरन ने मौजूदा सीजन में 11 मुकाबलों में 39.72 की औसत से 437 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा है. उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं. दूसरी ओर प्रियांश ने 11 मैचों में 31.54 की औसत से 347 रन बनाए हैं. उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. बात करें पंजाब किंग्स की तो ये टीम अभी तक 11 मैचों में 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login