भारत सरकार कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है. जहां देश की इकोनॉमी को बढ़ाने के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर जोर है. वहीं दूसरी ओर एक्सपोर्ट बढ़ाने पर भी सरकार तेजी के साथ काम कर रही है. ऐसे में सरकार की मेहनत अब रंग लाती हुई भी दिखाई दे रही है. अब जो खबर एक्सपोर्ट को लेकर भारत के लिए आई है, उससे ग्लोबल लेवल पर भारत की ताकत का अनुमान लगाया जा सकता है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार भारत अब समुद्री प्रोडक्ट्स के निर्यात के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए गए हैं.
130 देशों को किया एक्सपोर्ट
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि भारत अब समुद्री प्रोडक्ट्स का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है, वित्त वर्ष 2025 में 130 देशों ने भारतीय समुद्री प्रोडक्ट्स का आयात किया, जबकि 2014-15 में यह संख्या 105 थी. 2024-25 में भारत ने 16.85 लाख मीट्रिक टन (LMT) समुद्री प्रोडक्ट्स का निर्यात किया, जबकि 2014-15 में यह 10.51 लाख मीट्रिक टन था. जलीय कृषि पद्धतियों में प्रगति, बेहतर कोल्ड चेन अवसंरचना और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानदंडों के पालन के कारण देश का समुद्री निर्यात वित्त वर्ष 2015 में 5.4 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 7.2 बिलियन डॉलर हो गया. एक अधिकारी ने कहा कि यह विस्तार भारतीय समुद्री प्रोडक्ट्स की बढ़ती ग्लोबल डिमांड और निर्यातकों के उच्च मूल्य वाले बाजारों में प्रवेश करने के प्रयासों को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा कि निर्यात गंतव्यों का यह विविधीकरण बाजार के जोखिमों को कम करता है और दीर्घकालिक विकास के अवसर खोलता है.
चार पायदान की लगाई छलांग
समुद्री प्रोडक्ट निर्यात में भारत की रैंकिंग 2014-15 में आठवें स्थान से चार पायदान ऊपर आई है, जो ग्लोबल मार्केट इसकी बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता और विश्वसनीयता का संकेत है. अधिकारी ने कहा कि पिछले दशक में, भारत के समुद्री निर्यात ने मात्रा और मूल्य दोनों के संदर्भ में मजबूत वृद्धि का प्रदर्शन किया है, जिसने देश को वैश्विक समुद्री खाद्य व्यापार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. इस अवधि के दौरान 3.15 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के साथ, भारत ने 2.7 फीसदी की वैश्विक औसत वृद्धि दर को पीछे छोड़ दिया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय समुद्री खाद्य क्षेत्र में इसकी बढ़ती हुई स्थिति और मजबूत हुई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login