• Sat. Jul 5th, 2025

IPL 2025: एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा वादा, अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो…

ByCreator

May 17, 2025    15087 views     Online Now 268
IPL 2025: एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा वादा, अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो...

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया. (फोटो-Screenshot/Instagram)

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लंबे समय तक खेलने वाले साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और विराट कोहली बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों ने कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. इनकी जोड़ी के नाम IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. मगर दोनों मिलकर भी कभी बेंगलुरु को खिताब नहीं जिता पाए. IPL से रिटायर हो चुके डिविलियर्स की इच्छा अब विराट कोहली को IPL की ट्रॉफी उठाते देखना है. इसके लिए उन्होंने RCB की टीम से एक वादा किया है. उन्होंने RCB के फाइनल में पहुंचने पर एक ऐसा गिफ्ट देने का वादा किया है, जिसे देखकर सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि RCB फैंस भी खुशी से उछल पड़ेंगे.

भारत आएंगे डिविलियर्स!

इस सीजन में RCB शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्लेऑफ में पहुंचने से वो मात्र एक कदम दूर है. ऐसे में इस टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा, “अगर RCB फाइनल में जगह बनाने में सफल होती है, तो मैं निश्चित रूप से भारत आउंगा”. बता दें कि इस सीजन का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होंगे. पहला क्वालीफायर 29 मई और एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाएगा जबकि दूसरा क्वालीफायर मैच एक जून को होगा.

11 सालों तक रहा RCB का साथ

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स 11 सालों तक RCB की टीम की ओर से खेलते रहे. उन्होंने 2011 से 2021 तक टीम के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ कई यादगार साझेदारियां कीं। एक समय RCB के पास कोहली, डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे घातक बल्लेबाज थे. इसके बावजूद टीम एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई थी.

See also  कर्म से ही सब कुछ है, किस्मत के भरोसे न बैठें, मेहनत करेंगे तो जीवन में आगे बढ़ेंगे - भगवताचार्य रमेश ओझा

विराट को ट्रॉफी उठाते देखना चाहता हूं

इस सीजन में RCB के शानदार फॉर्म को देखते हुए डिविलियर्स ने कहा कि वह अपने करीबी दोस्त विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाना चाहते हैं, इसलिए अगर RCB फाइनल में पहुंचती है तो वह निश्चित रूप से भारत आएंगे. डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा, “विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी. मैंने कई सालों तक ऐसा करने की कोशिश की है”.

IPL की सबसे शानदार जोड़ी

अपने 13 साल के लंबे IPL करियर में एबी डिविलियर्स सिर्फ दो टीमों दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 39.70 की औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं.

कोहली और डिविलियर्स के नाम IPL इतिहास में एक जोड़ी के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. इन दोनों ने मिलकर 76 मैचों में 3123 रन बनाए हैं. इसमें 100 से अधिक रनों की 10 पार्टनरशिप शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती केवल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं थी. ये दोनों हमेशा से एक दूसरे की इज्जत करते आए हैं.

विराट मेरे भाई जैसे

ICC की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में साउथ अफ्रीका के इस महान बल्लेबाज ने कहा, “विराट मेरे क्रिकेट भाइयों में से एक हैं, जब मैं उन्हें बेहतर तरीके से जानने लगा तो मैं उनसे बहुत प्यार करने लगा. उनके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है, इसलिए जब तक मैं उन्हें नहीं जानता था, मैं उन्हें बहुत पसंद नहीं करता था, क्योंकि वह बहुत अच्छे कंपटिटर थे. उनका स्वभाव मेरे जैसा ही था”. डिविलियर्स ने आगे कहा, “फिर मैं IPL के उनसे दौरान मिला और मैं उन्हें बहुत बेहतर तरीके से जानने लगा. हम अच्छे दोस्त और भाई बन गए. हम एक-दूसरे को समझते थे और शायद मैंने उनके साथ खेलने के हर पल का आनंद उठाया”.

See also  चूड़ियां भेजी हैं इसको पहनो... पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पार की सारी हदें, BCCI के लिए कही ऐसी बात, आ जाएगा गुस्सा | Pakistan cricketer tanveer ahmed derogatory remark to bcci over in india not going for champions trophy 2025

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL