
राहुल गांधी.Image Credit source: PTI
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति गरमा गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष औरकांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. बीते पांच महीनों में यह उनका चौथा दौरा होगा. इस बार राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के 60 वरिष्ठ नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करेंगे. पार्टी ने इसके लिए राज्यभर के दलित छात्रावासों को चिन्हित किया है.
15 मई को राहुल गांधी दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसी मंच से वह कन्हैया कुमार की शिक्षा न्याय यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा राज्य में शिक्षा व्यवस्था की खामियों, सत्रों में देरी, पेपर लीक और छात्रों पर दमन के मुद्दों को उजागर करेगी.
कांग्रेस ने हाल ही में राजेश राम को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही पार्टी ने विभिन्न जिलों में दलित नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां देकर संकेत दे दिया है कि आगामी चुनाव में उसका फोकस दलित और पिछड़ा वर्ग होगा.
पटना में फुले पर बनी फिल्म देखेंगे राहुल
पटना में राहुल गांधी ईबीसी विचारक ज्योतिराव फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ का विशेष प्रदर्शन देखेंगे. इस कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और दलित समुदाय के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस का यह कदम दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
राहुल गांधी दरभंगा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वो जनता से सीधे संवाद करेंगे. इस जनसभा के लिए कांग्रेस ने खासकर सीमांचल और मिथिलांचल के दलित आंबेडकर छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को बुलाया है.
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि वे कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और छात्रावासों में जाकर छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी एक न्याय पत्र तैयार करेगी, जो विधानसभा चुनाव के लिए वादों का घोषणापत्र होगा.
केंद्र सरकार पर कांग्रेस का हमला
शिक्षा मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने के साथ-साथ कांग्रेस ने सीजफायर नीति को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है. पार्टी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई का समर्थन किया था, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बहाने मोदी सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मधुबनी की रैली में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को “मिट्टी में मिला देने” की बात कही थी. ऐसे में बिहार चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर घमासान मचने के आसार हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login