असम पंचायत चुनाव में एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है. एनडीए ने जिला परिषद चुनावों 76.22 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ 397 सीटों में से 300 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं आंचलिक पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2,192 सीटों में से 1436 सीटें मिली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए राज्य के लोगों आभार जताया हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा ‘एनडीए के विकास एजेंडे के लिए स्पष्ट समर्थन के लिए असम के लोगों का आभार. असम की प्रगति को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे. मैं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने लोगों के बीच काम किया और हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया.
Gratitude to the people of Assam for the unequivocal support for NDA’s development agenda. Our efforts to boost Assam’s progress will continue with full vigour. I would like to appreciate all NDA Karyakartas who worked among the people and effectively conveyed our development https://t.co/P8TtMzmvfb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
अमित शाह ने जताया जनता का आभार
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गठबंधन को मिला इस ऐतिहासिक जीत के लिए राज्य की जनता शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रीत नीतियो को हासिल समर्थन की पुष्टि है. शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘पंचायत चुनाव 2025 में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम की जनता का आभार. यह जीत प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जिसने असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लाया है.
Gratitude to the people of Assam for granting the NDA a historic victory in the Panchayat Election 2025.
This victory is an endorsement of PM Shri @narendramodi Ji’s people-centric policies that have brought about a new era of peace and prosperity in Assam. My heartfelt https://t.co/KGl2PKBo1C
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2025
इसके आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विकास के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयासों के लिए सीएम हेमंत बिस्वा सरमा जी, असम बीजेपी अध्यक्ष दिलीप सैकिया और असम के कार्यकर्ताओं को बधाई ,हम सब मिलकर सभी के लिए एक विकसित असम का निर्माण करेंगे.
Thank you, Assam!
Under the leadership of Adarniya Shri @narendramodi ji, Team NDA has secured a sweeping victory in the #AssamPanchayatPolls2025.
The peoples mandate is a resounding endorsement of our welfare-driven governance & a strong show of faith as we move towards 2026. pic.twitter.com/b66EyhrJmN
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 13, 2025
‘2026 की ओर बढ़ने के लिए विश्वास का एक मजबूत प्रदर्शन’
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एनडीए की बंपर जीत के बाद कहा ‘धन्यवाद, असम! पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, टीम एनडीए ने असम पंचायत पोल 2025 में व्यापक जीत हासिल की है. लोगों का जनादेश हमारे कल्याणकारी शासन का एक शानदार समर्थन और 2026 की ओर बढ़ने के लिए विश्वास का एक मजबूत प्रदर्शन है. इस अभियान के दौरान उनके अटूट समर्थन के लिए जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष का आभार जताया है.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login