सोहराब आलम/मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी के नगर भवन में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राजद के तमाम विधायकों ने पार्टी के संगठन से जुड़े लोगों को संगठन मजबूत करने बूथ कमेटी बनाने के साथ-साथ चुनाव की तैयारी में जुटने का आवाहन किया
विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे
वहीं इस सामाजिक न्याय सम्मेलन में मीनापुर के विधायक मुन्ना राय और पूर्व सांसद और विधायक भुदेव चौधरी के साथ-साथ लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। पूर्व सांसद और विधायक भूदेव चौधरी ने तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने और 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की Tejashwi Yadav CM Face अपील की।

मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया
राजद विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने यह मन बना लिया है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है इसलिए तमाम लोग मजबूती के साथ काम करने का काम करेंगे। साथ ही प्रशांत किशोर के दावे के लेकर कहा कि प्रशांत किशोर भले ही जितने दावे करें लेकिन तेजस्वी यादव के में बहन योजना को लेकर बिहार की जनता ने उनको मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया।
मजबूत करने का आह्वाहन
वहीं लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव ने भी तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का आह्वाहन करते हुए कहा कि अब बूथ स्तर की कमेटी को मजबूत करना है कैसे तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने इसको लेकर हम सभी को मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है।