हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इंदौर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में विशेष तैयारियां की गई हैं। इसी कड़ी में शहर के 253 सरकारी और निजी अस्पतालों में इमरजेंसी बेड रिजर्व कर दिए गए हैं, जिनमें 6000 बेड आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्ट वाले हैं। इस व्यवस्था का मकसद आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मुहैया कराना है। स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन सेवाओं के लिए 3119 डॉक्टरों की तैनाती की है, जिनमें 3000 प्राइवेट और 119 सरकारी डॉक्टर शामिल हैं। ये डॉक्टर 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार रहेंगे, जिससे किसी भी स्थिति में मरीजों को विशेषज्ञ इलाज मिल सके।
6 मई को जन्मी बेटी का नाम रखा सिंदूरी राफेल: भोपाल के जैन परिवार ने सेना के सम्मान में की

2800 यूनिट ब्लड रिजर्व, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो, इसके लिए शहर के ब्लड बैंकों में 2800 यूनिट ब्लड रिजर्व किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि जरूरत पड़ने पर तुरंत ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। सरकारी डॉक्टरों की सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। वहीं, प्राइवेट डॉक्टरों को भी 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।
India pakistan war: मिनी मुंबई में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस और प्रशासन सतर्क, रेलवे स्टेशन, मॉल,

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X