
पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर जाने वाले हैं विदेशी खिलाड़ी! (PC-TWITTER)
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. अब उस एयरस्ट्राइक का असर पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ रहा है. खबरें हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग अब दुबई या दोहा में शिफ्ट हो सकती है. वहीं कई विदेशी खिलाड़ी अब इस लीग को छोड़कर जाने का मन बना चुके हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने देश लौटने का विचार कर रहे हैं. बता दें भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 9 आतंकी कैंपों को उड़ा दिया था. इसके बाद लाहौर, रावलपिंडी में भी ड्रोन अटैक हुए और इन्हीं हमलों के बाद से पाकिस्तान में स्थिति बिगड़ गई है.
इंग्लैंड में हुई इमरजेंसी मीटिंग
पाकिस्तान में बिगड़ रहे हालातों के बीच ईसीबी ने इस मसले पर इमरजेंसी मीटिंग की है. टेलीग्राफ स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने बुधवार सुबह इस मसले पर आपात बैठक की. बता दें इस साल PSL में इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी खेल रहे हैं जिनमें जेम्स विंस, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर-कैडमोर शामिल हैं. इनके अलावा कुछ इंग्लैंड के दिग्गज पीएसएल फ्रेंचाइजियों के कोचिंग स्टाफ में हैं.
Following escalating tensions between India & Pakistan, a report states that David Willey & Chris Jordan have told their franchise Multan Sultans that they wish to leave for home as their team is already out of the playoffs and they have only one match remaining #PSLX #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) May 8, 2025
घर लौटना चाहते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी
इंग्लैंड की मीडिया के मुताबिक इंग्लिश खिलाड़ी किसी भी तरह पाकिस्तान छोड़ने का विकल्प तलाश रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने फैसला किया है कि अगले 24 घंटे में कुछ और घटा तो ज्यादातर खिलाड़ी पाकिस्तान से लौटना चाहेंगे. बता दें पाकिस्तान सुपर लीग से अगर इंग्लिश खिलाड़ी वापस जाते हैं तो पाकिस्तान की बेइज्जती तो होगी ही साथ ही पीएसएल की टीमों को भी बड़ा नुकसान होगा. बता दें PSL का फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा, जबकि लीग स्टेज के मैच 11 मई को खत्म होगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login