
अस्पताल में जख्मी बच्चा
बिहार के अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर फारबिसगंज में बम फटने से एक 14 वर्षीय लड़के का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना फारबिसगंज के दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 स्थित एक आवासीय परिसर में घटी है. घायल लड़के मोहम्मद मुनाजिर को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
वहीं, बम धमाके की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. नाबालिग के पिता मो अलीमुद्दीन ने बताया कि उसका बेटा स्कूल से आने के बाद घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी बम विस्फोट हो गया.
बच्चे के हाथ में था बम
बताया जा रहा है कि बच्चे के हाथ मे देसी बम था, जिससे उसका हाथ उड़ गया. बम कहां और कैसे बच्चे के हाथ मे आया. इस संबंध में कोई भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. वहीं, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोट के अवशेष जुटा रही हैं. हालांकि, घटना को लेकर घायल बच्चे के घरवालों ने कहा कि उनके पास बम कहां से आया इस बात की जानकारी नहीं है. घायल बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
देसी बम कहां से लाया गया था और बच्चा के हाथ में कैसे पहुंचा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद है. लोगों का कहना है कि अचानक काफी तेज आवाज हुई और धुएं का गुबार निकला. लोगों में अफरातफरी मच गई. बालक का बाया हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वही, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच जारी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login