भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली समेत अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इसके साथ ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के दौरे भी निरस्त कर दिए गए है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और विधायकों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
गुरुवार (8 मई) को मध्य प्रदेश के 7 जिलों में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली प्रस्तावित थी। यह रैलियां जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, कटनी, भिंड और मुरैना में होनी थीं। लेकिन देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस ने इन रैलियों को स्थगित कर दिया है। पत्र में लिखा गया कि ‘देश कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी के संविधान बचाओं कार्यक्रम सहित समस्त कार्यक्रम आगामी दिनांक तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आगामी तारीखों के संबंध में पृथक से जानकारी प्रेषित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में पटवारियों के लिए अलग ट्रांसफर पॉलिसी जारी: गृह जिले में नहीं मिलेगी पोस्टिंग, ऐसे होंगे तबादले
इसके साथ ही आगामी सभी कार्यक्रम, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के दौरे भी निरस्त कर दिए गए है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हफ्तेभर बाद संविधान बचाओ अभियान की रैलियों की नई तारीखों का ऐलान करेगी।
ये भी पढ़ें: MP Board Supplementary Exam 2025: 10वीं-12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, आवेदन भी शुरू, यहां देखें समय सारणी, एग्जाम डेट समेत और अन्य डिटेल्स
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने 40 दिन का कैम्पेन कैलेंडर बनाया है। मई के पूरे महीने में लगातार कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। मध्य प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत 28 अप्रैल को ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली से हो चुकी है।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X