• Sun. May 11th, 2025

Inside Story: बिना LoC पार किए भारत ने कैसे मारे आतंकी, ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगी

ByCreator

May 7, 2025    150817 views     Online Now 384
Inside Story: बिना LoC पार किए भारत ने कैसे मारे आतंकी, ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगी

आतंकवाद पर भारत का प्रचंड प्रहार.Image Credit source: PTI

भारतीय लड़ाकू विमानों ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तानी हवाई सीमा पार किए बिना भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ ये हमले किए. ये सटीक हमले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्च पैड और हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. भारत ने जब ये हमले किए तब पाकिस्तान और पीओजेके में 9 ठिकानों पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद थे.

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर हमला किया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत के बाद ये भारत का प्रचंड पलटवार है. इस ऑपरेशन में मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मेन ठिकाने पर लगातार 4 बार हमला किया गया. 1990 से मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ है. आइए जानते हैं भारत के ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी.

ऑपरेशन सिंदूर की खास बातें

  • “सिंदूर” नाम पीएमओ की 45 मिनट की बैठक के दौरान तय किया गया.
  • पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना और आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर की भनक तक नहीं लग पाई.
  • भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया.
  • भारत ने स्मार्ट हथियारों का इस्तेमाल किया.
  • भारत ने वार्मेट लोइटरिंग ड्रोन और गोला-बारूद का इस्तेमाल किया.
  • भारत ने जब निशाना बनाया तो पाकिस्तान हैरान रह गया.
  • भारत के हमलों से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से तोपखाना खोला गया.
  • पाकिस्तान की इस हरकत का भारत ने माकूल जवाब दिया.
  • इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना का कोई जवान हताहत नहीं.
  • ऑपरेशन सिंदूर में 70 से 100 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए.
  • भारत के हमलों से बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा. इसमें पुंछ में 13 नागरिकों की जान गई. 33 लोग घायल हुए हैं.
  • ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
  • भारत के हमले के समय पाकिस्तान की तोपें तैयार नहीं थीं.
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई और स्मार्ट गोला-बारूद का इस्तेमाल किया.
  • जीपीएस, टेरेन कंट्रोल मैचिंग, नेविगेशन, कैमरा इनबिल्ट स्मार्ट हथियार गोला-बारूद का इस्तेमाल किया. यह लाइव मॉनिटरिंग से लैस था.
  • वायुसेना के 9 टारगेट पाकिस्तान में विभिन्न विमानों के साथ जुड़े हुए थे. भारतीय वायुसेना द्वारा सटीक लक्ष्य निर्धारित किया गया.
  • ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ वायु रक्षा, वायु लक्ष्य, एयरफुलिंग, वायु रडार प्रणाली का इस्तेमाल किया.
See also  बजट 2024 से पहले आई इकोनॉमी के लिए गुड न्यूज, सरकार भी लेगी राहत की सांस | Before Budget 2024 Good news for economy, fiscal deficit in April-May at 3 pc of estimate

बहावलपुर पर वायुसेना के हमले खास बातें

  • अलग-अलग विमानों से वायुसेना ने हमला किया.
  • बहावलपुर में पाकिस्तानी सेना के 31 कोर मुख्यालय हैं.
  • खैबर पख्तूनख्वा की लोकेशन को पहचाना गया था और ऑपरेशन सिंदूर में कई वेक्टर प्लेटफॉर्म हैं. इनके जरिए मिसाइल और बम दागे जा सकते हैं.
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पंजाब और पीओजेके पर हमला किया.
  • 1971 के युद्ध के बाद इस बार भारत ने मिसाइल दागी.
  • सेना ने आर्टिलरी से स्मार्ट हथियार, जीपीएस, रेडियो, फोटोग्राफी और खास तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसे लोइटरिंग एम्युनिशन या कामाकाजी ड्रोन कहते हैं.
  • आधिकारिक हमला सुबह 1 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुआ. इस दौरान पाकिस्तान की तोपें खुली नहीं थीं. उन्हें खुलने में करीब 20 से 25 मिनट लगे.

आतंकवाद पर इन हथियारों का प्रहार

  • X कैलिबर 155mm का मतलब 155mm (6.1 इंच) का आर्टिलरी शेल है.
  • M777 हॉवित्जर का कैलिबर 155mm/39 है. यह एक हल्का, खींचा जाने वाला हॉवित्जर है, जिसे तेजी से परिवहन और तैनाती के लिए डिज़ाइन किया गया है. खासकर चुनौतीपूर्ण इलाकों में.
  • राफेल स्कैल्प और हैमर से लैस हैं.
  • IAF ने लंबी दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL