हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर नगर निगम का बुलडोजर (Municipal Corporation’s bulldozer) अवैध निर्माण (Illegal construction) में चला है। अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। बिना अनुमति के बन रहे भवन पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्सा हटाया है। पांच मंजिला भवन (Five-story building) को निगम से स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण किया जा रहा था।
6 मई महाकाल आरती: मंगलवार को भगवान महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल इंदौर नगर निगम ने एक बार फिर से अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू की है। इंदौर के स्किम नंबर 78 इलाके में पांच मंजिला भवन पर पोकलेन मशीन की मदद से अवैध निर्माण को हटा दिया गया है। यहां पर 1800 स्क्वायर फीट में बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया था। निर्माणधीन इस भवन को पूरा होने से पहले ही नगर निगम ने तोड़ दिया। इस दौरान 4 पोकलेन मशीन और 1 जेसीबी की मदद से निगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है, हालांकि निगम की इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे है।
MP Board Result: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज, स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट, फेल होने

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X