
हसन नवाज ने बनाए नाबाद 64 रन (Photo: PCB)
कल तक जो जीरो पर आउट हो रहा था, वो अब टीम की जीत का हीरो बना है. जीरो और हीरो से जुड़ी ये दोनों ही बातें एक ही खिलाड़ी की जरूर है, मगर दो अलग-अलग समय की है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन नवाज की, जिन्हें जब बाबर आजम की जगह पर इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने जीरो पर आउट होने का नया पाकिस्तानी रिकॉर्ड ही बना दिया. और, अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए हसन नवाज मैच में आउट ही नहीं हुए और सबसे ज्यादा रन ठोककर अपनी टीम की जीत का नायक भी बने.
जीरो पर आउट होने का बनाया पाकिस्तानी रिकॉर्ड
हसन नवाज का इंटरनेशनल डेब्यू इसी साल पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ था. मार्च 2025 में हुए उस दौरे पर खेली 5 T20 मैचों की सीरीज में 3 बार हसन नवाज जीरो पर आउट हुए थे. इसी तरह हसन नवाज T20 सीरीज में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी ओपनर बन गए . उनसे पहले ये रिकॉर्ड शाहजायब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान के नाम पर था, जो 2-2 बार जीरो पर आउट हुए थे.
फर्क बस सिर्फ इतना रहा कि बाकी सारे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने हसन नवाज की तरह 5 T20 की सीरीज नहीं खेली. शाहजायब हसन 2 T20 की सीरीज में 2 बार जीरो पर आउट हुए थे. मोहम्मद हफीज 3 T20 की सीरीज में और मोहम्मद रिजवान 4 T20 की सीरीज में 2 बार जीरो पर आउट हुए थे.
PSL में खेली ऐसी पारी, किसी से भी नहीं हुआ आउट
लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो पर आउट होकर पाकिस्तानी रिकॉर्ड बनाने वाले हसन नवाज के हालात PSL में आकर बदले -बदले से हैं. यहां 3 मई को खेले मुकाबले में उन्होंने अपना PSL 10 में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन किया. इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले मुकाबले में हसन नवाज ने 41 गेंदों पर नाबाद 64 रन जड़ते हुए सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. इस मैच में हसन नवाज क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे, जो कि इस्लामाबाद यूनाइटेड से मिले 158 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
पहले 2 विकेट 28 रन पर गिरने के बाद हसन नवाज क्रीज पर उतरे थे, जिसके बाद उन्होंने ना सिर्फ टीम की ढहती पारी को एक ओर से संभाले रखा, बल्कि स्कोर बोर्ड को भी बढ़ाते रहे. नतीजा ये हुआ कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एक गेंद शेष रहते ही मैदान मार लिया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login