
हेजलवुड और सॉल्ट CSK के खिलाफ नहीं खेल पाए,Image Credit source: PTI
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बस कुछ कदम ही दूर है. रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 10 मैचों में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. मगर इस बीच RCB को तगड़ा झटका लगा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन के 52वें मैच में उसके दो स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाए. यह दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फार्म में हैं और टीम के लिए कई मैच जीता चुके हैं. इन दो खिलाड़ियों के नहीं खेलने से RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.
जॉश हेजलवुड चोट के कारण बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले RCB को तगड़ा झटका लगा. उसके स्टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस मैच में नहीं खेले हैं. सूत्रों के मुताबिक कंधे में चोट की वजह से उन्होंने यह मैच नहीं खेला. उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हेजलवुड ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वह 10 मैचों की 10 पारियों में 8.44 की इकोनॉमी से अब तक 18 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हेजलवुड के नहीं खेलने से RCB की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हुई.
फिल सॉल्ट भी प्लेइंग इलेवन से रहे बाहर
RCB के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेले. उनकी जगह जैकब बेथेल को टीम में बरकरार रखा गया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी सॉल्ट नहीं पाए थे. फिल सॉल्ट को बुखार के कारण उस मैच से आराम दिया गया था. वह इससे अभी तक उबर नहीं पाए हैं. इस सीजन में फिल सॉल्ट ने 9 मैचों की 9 पारियों में 26.55 की औसत से 239 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक शामिल हैं. फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने इस सीजन में टीम को कई शानदार शुरुआत दिलाई थी.
RCB vs CSK: मैच की प्लेइंग 11
RCB:रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जैकब बैथेल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और लुंगी एनगिडी
CSK:एमएस धोनी (कप्तान), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीषा पथिराणा
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login