
गर्मी के कारण सड़क पर चित्त हुआ घोड़ा Image Credit source: Social Media
गर्मी का मौसम जितना हम इंसानों को परेशान करता है, उतना ही ये जानवरों को भी परेशान करता है, हम जिस तरीके से बोलकर अपनी तकलीफ बता सकते हैं, लेकिन जानवर के साथ ऐसा नहीं है. इनको अगर किसी तरह की कोई तकलीफ भी होती है तो ये बता नहीं सकते. अब इसे समझना हम इंसानों का काम है, लेकिन कुछ लोग लालच में इतना ज्यादा डूब चुके होते हैं कि उन्हें इन बेजुबानों के दर्द से कोई मतलब ही नहीं उन्हें तो बस अपना फायदा नजर आता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
कहते हैं इंसानियत एक ऐसा गुण है, जिसके सहारे हम लोग दूसरों पर दया का भाव दिखाते हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं…जो अपने मुनाफे के चक्कर में दूसरों के दर्द को समझते ही नहीं है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक घोड़ा गर्मी के मारे सड़क पर फैल चुका है, उसका गिरा हुआ शरीर इस बात की गवाही दे रहा है कि अब वो नहीं खड़ा हो सकता, लेकिन उसका मालिक उसे उठाने के बजाय मारे जा रहा है, जिससे वो रथ को अपने साथी के साथ मिलकर खींच सके.
यहां देखिए वीडियो
Heartbreaking. A horse collapses on Kolkatas streets from heat & exhaustion & is pushed to continue.
Hon @MamataOfficial @KolkataPolice @SwapanDebnath98 @derekobrienmp Beseech you’ll to ban these cruel horse-drawn carriages & switch to humane, progressive e-carriages 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/Fn73cdPfNd— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 30, 2025
वायरल हो रहा ये वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, जिसमें एक तपती सड़क पर बग्घी खींचते हुए एक कमजोर और थका हुआ घोड़ा अचानक गिर जाता है. गर्मी और थकावट से घोड़ा बेहाल और वो उठने को तैयार नहीं है, लेकिन मालिक उसे मार रहा था और जबरदस्ती उठाने की कोशिश कर रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद शहरी इलाकों में जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता की बहस छिड़ गई और लोग अपने-अपने रिएक्शन को सोशल मीडिया पर आ गए.
इस वीडियो को एक्स पर @PoojaB1972 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि ऐसे लोगों को तो पक्का जेल होनी चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस शख्स के अंदर से इंसानियत पूरी तरह खत्म हो गई है.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login