
बारात देख रहीं महिलाएं.
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बारात देखने के लिए मकान पर महिलाएं खड़ी थीं. तभी अचानक छत का छज्जा गिर पड़ा. छज्जा गिरने से छज्जे पर मौजूद करीब 20 से 25 महिलाएं और पुरुष घायल हो गए, जबकि एक पांच साल की बच्ची की मौके पर दबने से मौत हो गई, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं और घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वहीं सभी घायलों का जिला अस्पताल समेत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेंदेखा जा सकता है कि छत पर खड़ी काफी संख्या में महिलाएं बारात देख रही हैं. देखते देखते छज्जा गिर जाता है और महिलाएं और बच्चे मलबे के साथ नीचे आ धमकते हैं.
सभी घायल हैं खतरे से बाहर
इस दौरान वीडियो में काफी शोर शराबा होता भी सुना जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर मौजूद लोग मलबे से महिलाओं को निकालते हैं. घायलों को आनन-फानन में सभी को संजय गांधी अस्पताल, और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी अब खतरे से बाहर हैं.
घायलों ने बताई आपबीती
एक घायल प्रहलाद ने बताया की ऊपर से छत का छज्जा गिर गया, जिसके चलते हम लोग घायल हो गए हम लोगों का इलाज जिला अस्पताल में हुआ है. वहीं दूसरे घायल सीताराम श्रीवास्तव ने बताया की बारात आने का समय हुआ था. घर की महिलाएं छत पर खड़ी थीं, जिसके बाद घर का छज्जा नीचे गिर गया, जिसके चलते सभी लोग घायल हो गए सभी का इलाज किया जा रहा है.
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि घर की छत का छज्जा गिरने का मामला हमारे संज्ञान में आया. हालांकि परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर कोई शिकायत की जाती है, तो जांच कर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:- बारिश में प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दिए दर्शन, एक दिन पहले की थी ये खास अपील
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login