
मार्च तिमाही में Zomato को तगड़ा झटका
फूड डिलीवरी कंपनी इटरनल ( जोमैटो) कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 77.7 प्रतिशत से घटकर 39 करोड़ रुपए ही रह गया है. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 175 करोड़ रुपए था.कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2025 तिमाही में साल दर साल के आधार पर 78 प्रतिशत घटकर 39 करोड़ रुपए रह गया है.
रेवेन्यू 5833 करोड़ रुपए रहा
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 5833 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल के वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 3,562 करोड़ रुपए से 63.8 प्रतिशत अधिक था. वहीं कंपनी का इस तिमाही में खर्च 67.88 प्रतिशत बढ़कर 6,014 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 3,636 करोड़ रुपए था.
EBITDA 15 प्रतिशत गिरा
कंपनी को गिरावट का सामना क्विक कॉमर्स डिवीजन और ब्लिंकिट को बढ़ाने में ज्यादा से ज्यादा निवेश के कारण हुआ है. इसके साथ ही दूसरे अलग-अलग सेक्टर में इन्फास्ट्रक्चर की बढ़ती लागत के कारण भी देखा गया है. कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि कंसोलिडेटेड EBITDA साल दर साल के आधार पर 15 प्रतिशत से गिरकर 165 करोड़ रुपए रह गया. उन्होंने गिरावट का भी मुख्य कारण क्विक कॉमर्स स्टोर नेटवर्क के विस्तार में निवेश की बढ़ोतरी के कारण हुई है. 1 महीने में शेयर ने 15.38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और एक साल में कंपनी के शेयर ने 20.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, 3 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 224.27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Blinkit को चौथी तिमाही में फायदा
Blinkit के कारोबार में चौथी तिमाही के दौरान जोरदार उछाल देखा गया है. कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के 769 करोड़ रुपए से 122 प्रतिशत बढ़कर 1709 करोड़ रुपए हो गया. वहीं कंपनी के नेट ऑर्डर वैल्यू में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी और तिमाही दर के आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login