• Thu. May 1st, 2025

राजस्थान विधानसभा; 16 समितियों का गठन, वसुंधरा राजे,

ByCreator

May 1, 2025    1508570 views     Online Now 369

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं विधानसभा के लिए वर्ष 2025-26 की 16 महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है. विधानसभा नियमों के अनुसार, इन समितियों के सभापतियों और सदस्यों की नियुक्ति की गई है. गठित समितियों में नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, महिलाओं व बाल कल्याण समिति, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण समिति, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, गृह व पंचायती राज समिति, जनलेखा समिति, प्राक्कलन समितियां और अल्पसंख्यक व पर्यावरण समिति जैसी प्रमुख समितियां शामिल हैं.

नियम समिति में दिग्गजों का जमावड़ा

नियम समिति की अध्यक्षता स्वयं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे. इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को शामिल किया गया है. अन्य सदस्यों में राजेंद्र पारीक, प्रताप लाल भील, रमेश खींची, दीप्ति किरण माहेश्वरी और हरीश चौधरी शामिल हैं. तीन बड़े नेताओं का एक ही समिति में होना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. यह समिति विधानसभा की प्रक्रियाओं और नियमों की निगरानी करेगी.

अन्य प्रमुख समितियों का विवरण

प्रश्न एवं संदर्भ समिति
सभापति: संदीप शर्मा

सदस्य: गोपीचंद मीणा, हरीश चौधरी, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, अंशुमान सिंह भाटी, देवेंद्र जोशी, रामावतार बैरवा, प्रताप पुरी, लालाराम बैरवा, मनीष यादव, रविंद्र सिंह भाटी, दीन दयाल।

यह समिति विधायकों के प्रश्नों और संदर्भों की जांच और समीक्षा करेगी.

महिलाओं एवं बालकों के कल्याण समिति

अध्यक्ष: कल्पना देवी
सदस्य: सिद्धि कुमारी, शोभारानी कुशवाह, दीप्ति किरण माहेश्वरी, शोभा चौहान, रमीला खड़िया, नौक्षम चौधरी, शांता अमृतलाल मीणा, डॉ. शिखा मील बराला, शिमला देवी, सुशीला डूडी, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. ऋतु बनावत

See also  हर जगह बजेगा बनारस का तबला, 'भरवा' मचाएगा बवाल; काशी को मिला ये खास गिफ्ट

यह समिति महिलाओं और बच्चों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर काम करेगी.

पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति

सभापति: केसाराम चौधरी
सदस्य: जब्बर सिंह सांखला, दीपचंद खैरिया, जसवंत सिंह गुर्जर, सुभाष मील, उदयलाल भड़ाना, हरलाल सहारण, उदयलाल डांगी, धर्मपाल, ललित यादव, विकास चौधरी, सुरेश गुर्जर

अनुसूचित जाति कल्याण समिति

सभापति: डॉ. विश्वनाथ मेघवाल
सदस्य: बहादुर सिंह, कालूराम, चुन्नीलाल प्रेमी बैरवा, सोहनलाल नायक, आदूराम मेघवाल, राधेश्याम बैरवा, रामसहाय वर्मा, विक्रम बंशीवाल, लक्ष्मण राम, गीता बरवड़, अनीता जाटव, संजय कुमार

अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति
सभापति: फूल सिंह मीणा
सदस्य: नानालाल निनामा, कैलाशचंद्र मीणा, इंद्रा, घनश्याम, लक्ष्मण, महेंद्र पाल मीणा, हंसराज मीणा, शंकरलाल डेचा, रामबिलास, मांगेलाल मीणा, थावरचंद

गृह, स्थानीय निकाय और पंचायती राज समिति

सभापति: हरिसिंह रावत
सदस्य: कंवरलाल, रामस्वरूप लांबा, छगनसिंह राजपुरोहित, दर्शन सिंह, भीमराज भाटी, कुलदीप, लादुलाल पितलिया, चेतन पटेल कोलाना, विद्याधर सिंह, विनोद कुमार, डूंगरराम गेदर, अशोक कुमार कोठारी

पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति: जितेन्द्र कुमार गोठवाल
सदस्य: जगत सिंह, कान्ति प्रसाद, गोविंद प्रसाद, रामनिवास गावड़िया, देवीसिंह शेखावत, ताराचंद जैन, रेवन्तराम डांगा, पितराम सिंह काला, पूसाराम गोदारा, जयकृष्ण पटेल

याचिका एवं सदाचार समिति के सभापति: कैलाश चन्द वर्मा
सदस्य: राजेन्द्र गुर्जर, गणेश घोगरा, वीरेन्द्र सिंह, बालमुकुंदाचार्य, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास, जयदीप बिहाणी, सुखवन्त सिंह, भगवाना राम सैनी, अभिमन्यु, मोतीराम

विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान समिति के सभापति: नरेन्द्र बुडानियां
सदस्य: प्रतापलाल भील, अशोक, गोपाललाल शर्मा, पुष्करलाल डांगी, विश्वराज सिंह जाखल, ताराचंद, प्रशांत शर्मा, उमेश मीणा, गणेशराज बंसल

अल्पसंख्यक एवं पर्यावरण समिति के सभापति: डॉ. दयाराम परमार
सदस्य: हाकम अली खान, जाकिर हुसैन गैसावत, अतुल भंसाली, वीरेंद्र सिंह, भागचन्द टाकड़ा, महंत बालकनाथ, राजेन्द्र भाम्बू, अनिल कुमार कटारा, रूपिंद्र सिंह कुन्नर

See also  80 साल के इस नेता को चाहिए 350 सुरक्षा गार्ड, बताया अपनी जान को खतरा

सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति: वासुदेव देवनानी
सदस्य: भजनलाल शर्मा, टीकाराम जूली, राजेन्द्र पारीक, फूल सिंह मीणा, संदीप शर्मा, कालीचरण सर्राफ, अर्जुनलाल जीनगर, बाबूसिंह राठौड़, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, केसाराम चौधरी, कल्पना देवी, हरिसिंह रावत, जितेन्द्र कुमार गोठवाल, डॉ. दयाराम परमार, नरेन्द्र बुडानियां, कैलाश चंद वर्मा

जनलेखा समिति के सभापति: – टीकाराम जूली
सदस्य: राजेन्द्र पारीक, अनीता भदेल, डॉ. जसवंत सिंह यादव, श्रीचंद कृपलानी, रमेश खींची, अजय सिंह, रामकेश, चंद्रभान सिंह चौहान, डॉ. सुरेश धाकड़, रफीक खान, रोहित बौहरा, गोपाल शर्मा

प्राक्कलन समिति ‘क’: सभापति – अर्जुनलाल जीनगर
सदस्य: प्रतापसिंह सिंघवी, शांति धारीवाल, समाराम, हरेन्द्र मिर्धा, अर्जुनसिंह बामणिया, छोटूसिंह, अर्जुनलाल, जीवाराम चौधरी, अमित चाचाण, मनोज कुमार, गुरवीर सिंह

प्राक्कलन समिति ‘ख’: सभापति – बाबूसिंह राठौड़
सदस्य: पुष्पेन्द्र सिंह, शंकरसिंह रावत, गोविन्द सिंह डोटासरा, हमीरसिंह भायल, पब्बाराम विश्नोई, समरजीत सिंह, अमृतलाल मीणा, भैराराम चौधरी, मनोज कुमार, अमीन कागजी, डॉ. सुभाष गर्ग, अरुण चौधरी

राजकीय उपक्रम समिति: सभापति – कालीचरण सर्राफ
सदस्य: श्रवण कुमार, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, संजीव कुमार, हरिमोहन शर्मा, रीटा चौधरी, यूनुस खान, शत्रुधन गौतम, गोरधन, ललित मीणा, अनिल शर्मा, रतन देवासी, डॉ. शैलेश सिंह को बनाया गया है.

पढ़ें ये खबरें

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL