
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस शुरू. (फोटो क्रेडिट-PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है. अब सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं. सभी टीमों के लिए अब आगे का सफर काफी मुश्किल होने वाला है. सभी के लिए अब एक-एक मैच काफी महत्वपूर्ण है. इस सीजन में सबसे खराब स्थिति पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की है. इन दोनों टीमों को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. दोनों टीमें 9 मैचों में केवल दो जीत ही दर्ज कर पाई हैं. अन्य टीमों की क्या स्थिति है. आइए बताते हैं.
प्लेऑफ में पहुंचने से महज एक कदम दूर RCB
इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है. वह 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. बेंगलुरु के अभी चार मैच बाकी है, जिसमें से अगर वह एक भी मैच जीत जाता है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. टीम ने 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक जुटा लिए हैं. अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल दो मैच जीतने जरूरी हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम 10 मैचों में से 6 जीते हैं. उसके भी 12 अंक है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हार्दिक पंड्या को बाकि के 4 मैचों में से 2 में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है. उसके भी 12 अंक है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मैच जीतने जरूरी हैं. DC के अभी 5 मैच बाकी हैं.
अन्य टीमों के आगे का सफर मुश्किल
टॉप की चार टीमों के अलावा अन्य टीमों की राह काफी मुश्किल है. अब उनका हर एक मैच करो या मरो वाला है. पंजाब किंग्स को प्लेऑफ पहुंचने के लिए 5 में से 3 मैच जीतने जरूरी है. लखनऊ सुपरजायंट्स को 4 में से 3 मैच जीतने जरूरी हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स को तो अपने सभी मैच जीतने जरूरी है. KKR को अपने 5 मैचों में से पांचों मैच जीतने जरूरी हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की करो या मरो वाली स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति इस समय करो या मरो वाली है. SRH को अभी 5 मैच और खेलने हैं. इसमें एक भी हार उसे इस सीजन से बाहर कर सकता है. यानि SRH को अपने पांचों मैच जीतने जरूरी है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें न के बराबर है. दोनों टीमों के 5-5 मैच बाकी है. अगर दोनों टीमें पांचों मैच जीत भी लेती है तो उनके 16 अंक नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कोई चमत्कार ही उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login