
AAP नेता सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी ने एक बार फिर से दिल्ली की जनता को प्रदूषण के नाम पर ठगा है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदूषण के आंकड़े कम दिखाने के लिए धोखाधड़ी की है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने जंगल और हरे-भरे इलाकों में 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए, ताकि प्रदूषण का स्तर कम दिखे.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो दिल्ली में प्रदूषण कम हो जाएगा, लेकिन सरकार अब इसे लेकर फ्रॉड कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के आंकड़े कम दिखाने के लिए सरकार ने प्रदूषण के आंकड़ों को कम करने के लिए 6 वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणालियों को जंगलों और हरे-भरे क्षेत्रों में स्थापित किया है. भारद्वाज ने दावा किया कि तीन नए स्टेशन हरे-भरे परिसरों दक्षिण दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), और पश्चिम दिल्ली में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (पश्चिम परिसर) में प्रस्तावित हैं. उन्होंने कहा कि BJP सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
‘प्रदूषण कम करिए, Data Manipulation से काम नहीं चलेगा’
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर हमला किया है. उन्होंने कहा है ‘मंत्री जी अंग्रेजी की चिट्ठी में आपकी केंद्र सरकार ने लिखा है दिल्ली के शहरीकरण बढ़ने की वजह से 6 नए मॉनिटरिंग स्टेशन लगाओ, ये नहीं लिखा हरियाली और खाली इलाकों में लगाओ. इसका मतलब है इंडस्ट्रियल , कमर्शियल इलाकों में लगाओ’. इसके आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘21.2.2025 को भाजपा की सरकार बन चुकी थी. प्रदूषण कम करिए, Data Manipulation से काम नहीं चलेगा’.
मंत्री जी
अंग्रेज़ी की चिट्ठी में आपकी केंद्र सरकार ने लिखा है दिल्ली के शहरीकरण बढ़ने की वजह से 6 नए मॉनिटरिंग स्टेशन लगाओ, ये नहीं लिखा हरियाली और ख़ाली इलाक़ों में लगाओ।इसका मतलब है इंडस्ट्रियल , कमर्शियल इलाक़ों में लगाओ।
21.2.2025 को भाजपा की सरकार बन चुकी थी।प्रदूषण कम https://t.co/wpHvXfRY09
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 26, 2025
‘सत्ता में रहे या विपक्ष में ये सिर्फ झूठ और गंदगी ही फैलाएंगे’
वहीं AAP के आरोपों पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया में सब कुछ बदल सकता है लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता नहीं बदलेंगे. मंत्री ने कहा कि ये लोग सत्ता में रहे या विपक्ष में ये सिर्फ झूठ और गंदगी ही फैलाएंगे.
सिरसा ने सौरभ भारद्वाज की पोस्ट पर कहा ‘ ये जो Air Quality Monitoring System लगाने के लिए 6 Locations की बात आप कर रहे हैं, ये फैसला आपकी सरकार के दौरान ही लिया गया था और अब जब भाजपा सरकार द्वारा लगातार किए गए कार्यों से दिल्ली में हवा साफ हो रही है और प्रदूषण कम हो रहा है तो आपसे बर्दाश्त नहीं हुआ और आपने झूठ की उल्टियां करनी शुरू कर दी’. इसके आगे बीजेपी नेता ने कहा ‘जनता आप की सब मक्कारी समझती है, सत्य की रोशनी में झूठ टिक नहीं सकता’.
‘AAP की साजिश तथ्यों के सामने धराशायी हो गई’
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए ठोस और सच्चे कार्य को देखकर AAP पार्टी बौखला गई है और इसी कारण पार्टी निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि AAP की पूरी साजिश तथ्यों के सामने धराशायी हो गई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login