• Sun. Apr 27th, 2025

UP-उत्तराखंड को रेलवे का गिफ्ट, इस रूट पर चलेगी हाईस्पीड ट्रेन; यात्री खुशी से झूम उठे!

ByCreator

Apr 26, 2025    150816 views     Online Now 165

दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के बीच रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को खुशखबरी है. अब सीट वेटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. यूपी के देवबंद, मजुफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि रूटों पर यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने देवबंद-रूड़की रेल लाइन पर हाईस्पीड ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

यूपी के देवबंद- रूड़की रूट पर हाईस्पीड ट्रेन चलाए जाने की मंजूरी मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है. इस रेल लाइन पर लोगों को अब सीट वेटिंग के लिया ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही हाईस्पीड ट्रेनें चलने से लोगों को आसानी होगी.

दिल्ली-देहरादून के बीच घटेगी दूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि देवबंद-रुड़की नई लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है. दिल्ली और देहरादून के बीच रेलवे की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इसका स्पीड ट्रायल 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया था.

ये भी पढ़ें

सीएम धामी ने जताई खुशी

सीएम धामी ने देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना को सीआरएस की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि ये परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई उंचाइयां मिलेंगी.

See also  इंस्टा पर दोस्ती, 'सनम' बन बेटी संग पहुंची पाकिस्तान... अंजू जैसी नगमा की कहानी! | nagma became sanam khan making fake documents and go to pakistan thane police arrested her as soon as she returned stwas

वहीं सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. राज्य में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. देवबंद-रुड़की रेल लाइन इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. सीएम ने कहा कि रेल मंत्री का विशेष रुप से धन्यवाद करता हूं, उनके ही नेतृत्व में ये परियोजना तेजी से आगे बढ़ी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL