शब्बीर अहमद/ सुधीर दंतोडिया, भोपाल. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी नेताओं के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बैठक की शुरुआत मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के मुद्दे से हुई, जो अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे थे. वहीं बीजेपी संगठन ने अनुशासन हीनता के चलते सागर महापौर संगीता तिवारी को नोटिस जारी किया है.
दरअसल, विधायक प्रदीप पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले ने पार्टी में हलचल पैदा कर दी, जिसके चलते उन्हें बीजेपी प्रदेश दफ्तर तलब किया गया. बैठक में फटकार के बाद प्रदीप पटेल ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. विधायकों को सेल्यूट वाले फैसले को उन्होंने अच्छा बताया.

बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में विधायकों के बिगड़ते बोल और स्थानीय मामलों को लेकर अनियमितताओं पर चर्चा की गई. विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया गया, ताकि वे संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें.
विधायकों की क्लास
कई अन्य विधायकों, जैसे प्रीतम लोधी और विजयपाल सिंह को भी इस बैठक में तलब किया गया, जिन्होंने पुलिस कार्रवाई और स्थानीय मुद्दों को लेकर सवाल उठाए थे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा को भी बुलाने की खबर है, जिन्होंने कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाए थे.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X