
पहलगाम में पसरा सन्नाटा.
पहलगाम हमले का असर जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म पर दिखने लगा है. एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार सड़कें अचानक से अब सुनसान हो गई हैं. हमले के बाद बुधवार से ही यहां न के बराबर लोग दिख रहे हैं. बस हर कहीं सुरक्षाबलों के जवान नजर आ रहे हैं. सारा का सारा बाजार बंद है. लॉकडाउन जैसा नजारा यहां देखने को मिल रहा है. पहलगाम और आस-पास के इलाकों में मंदिरों से लेकर मस्जिदें तक खाली दिख रही हैं.
स्पष्ट है कि अगर यही स्थिति रही तो जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को जिसे वर्ष 2030 तक 30 हजार करोड़ की आर्थिकी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, के शून्य पर पहुंचने का डर है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह हमला पर्यटकों पर नहीं कश्मीर की खुशहाली पर है. जम्मू-कश्मीर की कुल आर्थिकी में पर्यटन क्षेत्र की भागीदारी आठ प्रतिशत है. 2024-25 में प्रदेश की जीडीपी सात प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी है जिसमें सबसे तेजी से पर्यटन जगत की है.
मंगलवार को आतंकियों ने बैसरन में 28 पर्यटकों को आतंकियों ने गैर मुस्लिम होने के कारण मार दिया. आतंकी हमले में एक स्थानीय युवक भी मारा गया है. वह पर्यटकों को बचाने के प्रयास में आतंकियों की गोली का शिकार हुआ है.
ये भी पढ़ें
बैसरन हमले के बाद पहलगाम में लगभग सभी होटल खाली हो चुके हैं. पहलगाम मे आज एक भी वाहन पर्यटकों को लेकर दाखिल नहीं हुआ है.
90 फीसदी फ्लाइट्स कैंसिल
ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों ने जम्मू-कश्मीर के लिए 90 फीसदी बुकिंग रद्द करवा दी है. उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया- बुधवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 20 उड़ानों में 3,337 यात्रियों ने श्रीनगर से वापसी की उड़ान भरी.
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने श्रीनगर से अपनी सामान्य निर्धारित सेवाओं के अलावा कुल सात अतिरिक्त उड़ानें संचालित कीं. पहलगाम समेत जम्मू-कश्मीर में कई जगहों से पर्यटक अब घरों को लौट रहे हैं.
वहीं, ऑनलाइन टूर ऑपरेटर क्लियरट्रिप की मुख्य विकास एवं व्यवसाय अधिकारी मंजरी सिंघल ने बताया- अनुमानों के अनुसार श्रीनगर के लिए उड़ान रद्दीकरण में सात गुना वृद्धि हुई है. भविष्य की बुकिंग में 40 फीसदी की गिरावट आई है.
वैष्णो देवी की बुकिंग्स भी कैंसिल
टूर ऑपरेटर्स ने कहा- लोग हालात की बात कर पैसे वापस मांग रहे हैं. इसलिए यह टूर एजेंसियों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है. कश्मीर ही नहीं, लोग तो अब जम्मू जाने से भी डर रहे हैं. वैष्णो देवी के लिए भी बुकिंग्स कैंसिल हो रही हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login