साउथ कोरियाई कार निर्माता 8 मई को देश में MPV कैरेंस का अपडेट मॉडल लॉन्च करने जा रही है. नए मॉडल के टेस्ट म्यूल को कई मौकों पर देखा गया है. किआ ने कैरेंस को भारत में जनवरी 2022 में पहली बार लॉन्च किया था. अब पहली बार इस कार को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है. उम्मीद है कि नई कैरेंस में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 6-7 सीटर यानी MPV सेगमेंट में किआ कैरेंस का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova जैसी पॉपुलर गाड़ियों से है.
2025 किआ कैरेंस के कई पहलुओं को कवर करते हुए कई बदलाव लेकर आएगी, जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, MPV एक नए डिजाइन के साथ आएगी. फ्रंट फेसिया में बदलाव हो सकता है. यह ब्रांड की नए डिजाइन के साथ दिया जा सकता है. इसके अलावा बंपर, ग्रिल और अन्य को भी नया डिजाइन दिया जा सकता है. हालांकि कार का ओवरऑल सिल्हूट पहले ही तरह रहने की उम्मीद है. इसमें अलॉय व्हील्स के साथ-साथ रियर एंड के लिए एक नया डिजाइन होगा.
नई कैरेंस का इंटीरियर
नई किआ कैरेंस के डिजाइन के साथ-साथ इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया मॉडल के इंटीरियर का लेआउट बिल्कुल नया हो सकता है. अब इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है. ये यूनिट्स सिरोस या सेल्टोस की तरह हो सकती है. इसके अलावा उम्मीद कर सकते हैं कि कार में पीछे की सवारियों के लिए वेंटिलेटेड सीटें दे सकती है. इसके अलावा अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई और फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.
बेहद धांसू होंगे सेफ्टी फीचर्स
अब नई किआ कैरेंस में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ लेवल-2 ADAS फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. अब इसमें फॉर्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. अब कंपनी यह फीचर्स सिर्फ सोनेट, सेल्टोस और सिरोस जैसी नई गाड़ियों में दे रही थी. चुनिंदा डीलरशिप ने कैरेंस के नए मॉडल के लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि पर अनौपचारिक रूप से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. नई कैरेंस के लॉन्च के बाद इसका ऑल-इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव लॉन्च किया जाएगा, जिसकी बिक्री अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है.
क्या होगी कीमत
2025 किआ कैरेंस में मौजूदा वर्शन में उपलब्ध पावरट्रेन विकल्प ही मौजूद रहेंगे. इसमें 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल, 1.5-लीटर DPFi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन होगा. नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल किआ कैरेंस की एक्स-शोरूम कीमत बेस मॉडल के लिए ₹10.60 लाख से शुरू होती है और टॉप-एंड मॉडल किआ कैरेंस एक्स-लाइन डीसीटी के लिए ₹19.70 लाख तक जाती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login