
ऑटोवाले पर जबरन हिंदी थोपने वाले ने लिया यू-टर्नImage Credit source: X/@WeDravidians
कर्नाटक के बेंगलुरु से सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ऑटो वाले से जबरन हिंदी में बात करने के लिए कहता हुआ दिखाई दिया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर न केवल खूब बवाल मचा, बल्कि भाषा को लेकर फिर से नई बहस छिड़ गई.
वीडियो देखकर लोग भड़क गए और कहने लगे कि कोई अपनी भाषा किसी पर कैसे थोप सकता है. हालांकि, इस हंगामे के बीच उसी शख्स का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कहानी बिल्कुल पलट गई है. वीडियो में शख्स को अपनी हरकत के लिए कन्नड़ भाषा में माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हुई क्लिप में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पिछले 9 साल से बेंगलुरु में रह रहा है. इस शहर ने उसे न सिर्फ रोजगार दिया, बल्कि सम्मान भी दिया है. इसके बाद वह लोगों से कहता है कि अगर उसकी बात से किसी को ठेस पहुंची, तो वह इसके लिए माफी मांगता है.
Yesterday – Hindi Warrior
Today – Kannada Sympathiser👻
“The ‘Hindi warrior’ suddenly turns Kannadiga sympathiser?
Watch the apology video of one night superstar of Hindia —( Directly dubbed his apology in Kannada)#Hindia #Kannada #ApologyVideo #LanguagePolitics #SouthIndia pic.twitter.com/Uf2Ez2VFeB— We Dravidians (@WeDravidians) April 21, 2025
इससे पहले जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें इस शख्स को एक ऑटो वाले से यह कहते हुए सुना गया था कि अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में बात करो. वीडियो में देखा जा सकता है कि तब शख्स के परिचित उसे शांत करने की कोशिश करते हैं.
ಹಿಂದಿ ನಮ್ಮ ರಾಷ್ಟ್ರ ಭಾಷೆ ಅಲ್ಲ. pic.twitter.com/sKBlGmbdX0
— ವಿನಯ್. ಎಸ್. ರೆಡ್ಡಿ (@Vinayreddy71) April 18, 2025
@WeDravidians एक्स हैंडल से शख्स का जो माफीनामे वाला वीडियो वायरल हो रहा है, उसे अब तक लगभग 7 लाख बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कहा, जब कन्नड़ आती है, तो उसी में बात करने में क्या चला गया भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, जिस शहर में रहते हो, कम से कम उसका सम्मान तो करो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, माफी आपके शब्दों में नहीं बिहेवियर में दिखनी चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login