रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली नारी शक्तियों को श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा सिविल लाइन स्थित छत्तीसगढ़ क्लब में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाली इन सम्मानित नारी शक्तियों में खेल के क्षेत्र में अनीता अवस्थी, सोनिया पाठक कुमारी, सौम्या रिजवी अर्पिता बेडेकर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में, कुमारी कविता कुंभज पर्यावरण के क्षेत्र में, यशोमति साहू गौ सेवा के क्षेत्र में, समिधा देशपांडे पाटिल शिक्षा क्षेत्र में, हर्षा साहू शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन के क्षेत्र, कुमारी अनिकेता भारद्वाज शिक्षा, पुष्पांजलि पंकज, छाया सिंह राजपूत महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, सुषमा प्रेम पटेल साहित्य, अंजली जितेंद्र गोलछा पार्षद वार्ड क्रमांक 59, कृतिका जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमू कल्याणी वार्ड, आदिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल मालवी रोड रायपुर को सम्मानित किया गया.

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनामिका सिंह अध्यक्ष सामान्य प्रशासन विधि विधायी नगर निगम रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रुना शर्मा कोसमेटोलाजिस्ट, अभिनेत्री संस्कृति सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैनेजिंग ट्रस्टी कमलेश जैन श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर, समाज सेवक संदीप जैन, पीयूष जैन आदि शामिल हुए साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा की शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित थी.


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित अतिथियों द्वारा किया गया तथा दीप वंदना भी किया गया. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर हर्षिता शुक्ला द्वारा किया गया जिन्हें उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कमलेश जैन मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा किया गया.