• Thu. Jul 3rd, 2025

‘मेरे पास नाली-रोड और स्टाप डैम के लिए पैसे मांगने मत आना’, खंडवा में मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- ईमानदारी से काम होता तो नदी नाले खाली न होते

ByCreator

Apr 21, 2025    150842 views     Online Now 420

इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक बार फिर कहा कि मेरे पास नाली, सीसी रोड, बाउंड्री वॉल और स्टाप डैम का पैसा मांगने मत आना। इस राज्य में इतने स्टाप डैम बने है कि एमपी के प्रत्येक नदी नाले के 50 मीटर पर स्टाप डैम बन जाना था। अगर ईमानदारी से काम हुआ होता तो आज कोई नदी नाले खाली नहीं होते। ये साफ है कि जो भ्रष्टाचार करेगा, उस पर कार्रवाई भी सख्ती से होगी।

सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल खंडवा जिले पहुंचे। जहां उन्होंने किशोर कुमार भवन में आयोजित पंच-सरपंच सम्मलेन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पास नाली का पैसा मांगने मत आना, CC रोड का पैसा मांगने मत आना, बाउंड्री वॉल का पैसा मांगने मत आना और स्टाप डैम का भी पैसा मांगने मत आना। उन्होंने कहा कि अगर संख्या देखी जाए तो प्रदेश में इतने स्टाप डैम बने है कि प्रत्येक नदी नाले के 50 मीटर पर स्टाप डैम बन जाना था। मंत्री ने आगे कहा कि ईमानदारी से काम हुआ हो था आज कोई नदी नाले खाली नहीं होते। सभी में पानी होता।

ये भी पढ़ें: ‘मेरे पास कभी मत आना मैं बिलकुल नहीं दूंगा’, मंत्री प्रहलाद पटेल का एक और बयान वायरल, कहा- मैंने कुछ चीजों के लिए प्रतिबंध लगा रखा है

अब ग्राम पंचायतों को फंड की समस्या नहीं

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब ग्राम पंचायतों को फंड की कोई समस्या नहीं है। मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का फोकस ग्राम पंचायतों पर है। इसलिए इस बार पंचायतों का बजट 14 सौ करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ कर दिया गया है। महात्मा गांधी ने ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर पंच परमेश्वर की कल्पना की थी। पंचायत राज अधिनियम में कर्तव्यों के स्थान पर ग्राम पंचायतों के अधिकारों को बल दिया गया है।

See also  जहां BJP को मिला 60% से ज्यादा वोट, वहां बनेगा नमो भवन... गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का ऐलान | BJP godda MP nishikant dubey Namo Bhavan will be built at the booths where BJP got more than 60% votes

ये भी पढ़ें: मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारी को दी गाली: कहा- तुम लोग…, इंतजार कर रही जनता से बिना मिले ही लौटे, Video Viral

नदियों के संरक्षण पर दें ध्यान

मंत्री ने कहा कि जल गंगा अभियान मध्य प्रदेश में तीन महीनों तक चलेगा और ये हम सब का संकल्प है कि नदियों का संरक्षण पर ध्यान दें। जल स्रोत के गिरते हुए स्तर को रोकने में मदद करें नदियों और नालों को बचाने के लिए सरकार ने यह काम अपने हाथ में लिया है, लेकिन समाज के संयोग बहुत जरूरी है। इसलिए हमारे पंचायती राज के जो जनप्रतिनिधि है वह इस समस्या को जानते भी है और समाधान भी जानते है। इसलिए मैंने आज सब से निवेदन किया है और मुझे विश्वास है कि वह इस कदम में आगे आएंगे।

मऊगंज में भी कही थी ये बात

आपको बता दें कि मऊगंज जिले में आयोजित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में भी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा था कि ‘आप मेरे पास सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, नाली के लिए कभी मत आना मैं बिलकुल नहीं दूंगा। जब तक ये पंचायत भवनों का काम पूरा नहीं हो जाता।’ मंत्री ने कहा था कि ‘आपके पास जो मद है उससे ये काम करिए। मुझे लगता है आपके पास अब कोई दुविधा नहीं होगी।’

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  Vijay Varma से ब्रेकअप के बाद पहली बार आया Tamannaah Bhatia का रिएक्शन, कहा- अगर ऐसा है तो वो प्यार नहीं ...
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL