
आयुष म्हात्रे ने डेब्यू मैच में की तोड़फोड़. (फोटो- Prakash Singh/Getty Images)
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. अब उनके साथ खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के आईपीएल करियर की भी शुरुआत हो गई है. ये दोनों खिलाड़ी अंडर 19 क्रिकेट में साथ खेल चुके हैं. आयुष म्हात्रे ने भी अपने आईपीएल करियर का आगाज एक तूफानी पारी के साथ किया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाए और सीएसके के लिए एक अहम पारी खेलकर आउट हुए.
आयुष म्हात्रे ने डेब्यू मैच में की तोड़फोड़
17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत काफी दमदार अंदाज में की. उन्होंने पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर अपना खाता खोला. इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर चौका लगाया और तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखा दिए. आयुष म्हात्रे ने इस मुकाबले में 15 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. खास बात ये रही कि आयुष म्हात्रे ने ये रन 213.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसकी सीएसके को काफी ज्यादा जरूरत थी.
आयुष म्हात्रे जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन ही बनाए थे. ऐसे में आयुष म्हात्रे ने आते ही तेज रफ्तार से रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया. आयुष म्हात्रे ने दोनों छक्के पावरप्ले में लगाए. बता दें, इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने पावरप्ले में सिर्फ 3 छक्के ही लगाए थे. लेकिन आयुष म्हात्रे ने पहली ही मैच में 2 छक्के जड़ दिए.
सूर्यकुमार यादव ने पीठ थपथपाई
आयुष म्हात्रे ने अपनी इस पारी से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को भी सराहना करने पर मजबूर कर दिया. जब वह आउट होकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो सूर्यकुमार यादव उनकी पीठ थपथपाते हुए नजर आए. कहीं ना कहीं सूर्यकुमार यादव ने आयुष म्हात्रे को हौसला बढ़ाया और आईपीएल में अच्छी शुरुआत के लिए बधाई भी दी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login