
IPLऔर PSL में अब्दुल समद के नाम का आया तूफान. (Photo: X/LSG/PZ)
दो अलग-अलग देश, दो टीम और दो अब्दुल समद लेकिन नतीजा एक जैसा. हम बात कर रहे हैं IPL और PSL की. दरअसल, 19 अप्रैल को गजब का संयोग देखने को मिला. भारत और पाकिस्तान में होने वाले इन दोनों टूर्नामेंट में ये दिन अब्दुल समद के नाम रहा. इस नाम के दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा दिया. एक ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गेम चेंजर साबित हुआ तो दूसरा बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी के लिए. तो चलिए जानते हैं इस नाम के दोनों खिलाड़ी ने IPL और PSL में क्या कारनामा किया है?
IPL के अब्दुल ने ऐसे पलटा मैच
IPL 2025 में अब्दुल समद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. वो इस टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में हैं और अंतिम आकर विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. यही काम उन्होंने 19 अप्रैल को किया. लखनऊ की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था. इस दौरान लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 17.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे.
That’s how you wrap up an innings 💥
🎥 Abdul Samad went into slam mode to take #LSG to a total of 180/5 💪
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/mTQjKq3r5E
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
अब पारी में सिर्फ 15 गेंद बची थी, तभी समद बैटिंग के लिए उतरे और महज 10 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 30 रन ठोक दिए. उन्होंने ये चारों छक्के अंतिम ओवर में जड़े, जिससे मैच पूरी तरह बदल गया. लखनऊ की टीम 19वें ओवर तक सिर्फ 153 रन बना सकी थी. लेकिन समद के 4 छक्कों की वजह से आखिरी ओवर में 27 रन आए और LSG 180 रन बनाने में कामयाब रही. उनकी ये पारी के गेम चेंजर साबित हुई और लखनऊ ने रोमांचक मैच में 2 रन से जीत हासिल की.
PSL के अब्दुल समद ने भी दिखाया दम
यही काम पाकिस्तान के अब्दुल समद ने पीएसएल में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी के लिए किया. दरअसल, पेशावर ने पहले 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे. इसके बाद समद बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने महज 14 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 रन ठोक दिए.
The HYPE is REAL 🔥
Sammad only sending skiers ✈️#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvMS pic.twitter.com/YyOACcD1SJ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 19, 2025
उनकी इस पारी के बदौलत ही पेशावर की टीम ने अंतिम 5 ओवर में 84 रन बनाए और 227 के विशाल स्कोर तक पहुंच गई. इसके दबाव में आकर मुल्तान सुल्तान्स 107 रन पर ढेर हो गई और पेशावर की टीम ने मैच को 120 रन से जीत लिया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login