
नोएडा मेट्रो
नोएडा मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है. दरअसल, नोएडा मेट्रो शहर भर में कुल 12 पार्किंग शुरू करने वाला है. इससे यात्री अपने वाहन पार्किंग में पार्क कर मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. एनएमआरसी अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से यात्रियों को मेट्रो का अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. मेट्रो की सवारियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. पार्किंग स्थलों में चार पहिया, दो पहिया वाहन और साइकिल के लिए भी जगह होगी.
सेक्टर 76, सेक्टर 101, एनएसईजेड, सेक्टर 83, सेक्टर 137, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 147, सेक्टर 148, परी चौक और डेल्टा 1 मेट्रो स्टेशनों के लिए टेंडर निकाला गया है.एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों में से 16 पर पार्किंग की शुरुआत करने की प्लानिंग बनाई गई थी. चार स्टेशनों के लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है.
12 स्टेशनों के लिए टेडंर जारी
ये भी पढ़ें
अधिकारियों ने बताया कि 12 स्टेशनों के लिए टेडंर जारी कर दिए गए हैं. इन स्टेशनों के लिए एजेंसियों से छह मई तक आवेदन देने के लिए कहा गया है. कोई भी एजेंसी किसी एक या सभी पार्किंग के लिए आवेदन कर सकती है. हर मेट्रो स्टेशन के लिए अगल आवेदन देना होगा. मई में एजेंसी का चयन होगा.
पार्किंग सुविधा से यात्रियों को होगा लाभ
अधिकरियों ने बताया कि बाकी के पांच स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों का संख्या कम है. ऐसे में इन स्टेशनों पर पार्किंग फिलहाल शुरू नहीं की जाएगी. कुछ दिनों पहले सेक्टर 51, 142, अल्फा वन और 146 पर पार्किंग की शुरुआत की गई थी. बता दें कि पार्किंग की सुविधा से यात्रियों को लाभ होगा. यात्री मेट्रो सेवा का उपयोग करने लिए प्रेरित होंगे.
सुबह 5 से 11 बजे तक खुली रहेगी पार्किंग
पार्किंग स्थल सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा.यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि रात 11 से 5 बजे के बीच पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. अगर इस दौरान पार्किंग में कोई वाहन वहां पाया जाता है, तो वाहन मालिक को जुर्माना देना होगा. ये जुर्माना मोटरसाइकिल के लिए 200 रुपये और कार के लिए 300 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज: महाकुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाली कंपनी के गोदाम में भीषण आग, ऊंची लपटों और काले धुआं से दहशत
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login