सत्या राजपूत, रायपुर। नेशनल हेराल्ड घोटाले के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ने भारत माता चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध जताते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारी कांग्रेस कार्यालय ‘राजीव भवन’ की ओर कूच करने निकले.

प्रदर्शनकारियों ने दो अलग-अलग बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को कांग्रेस भवन तक पहुंचने नहीं दिया गया.


बता दें कि युवा मोर्चा के इस बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भारत माता चौक से लेकर राजीव भवन तक भारी बेरिकेडिंग की थी.

इस दौरान भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस ने देश की जनता को लूटने का काम किया है, अपना जेब भरने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले में जिस तरह कांग्रेस प्रोपेगेंडा करके लोगों को भ्रमित कर रही है, उसी का सच लोगों तक पहुंचाने के लिए हम प्रदर्शन और घेराव कर रहे हैं. जब तक कार्रवाई नहीं होगी, ये लोग जेल नहीं जाएंगे, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. हम अलग-अलग माध्यमों से इस घोटाले और सोनिया गांधी, राहुल गांधी का विरोध करते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि लगभग 2000 करोड़ रुपये का यह घोटाला है. मामला कोर्ट में है, सरकार हमारी है, लेकिन कांग्रेस द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए जो भ्रम फैलाया जा रहा है, हम उसका पर्दाफ़ाश कर रहे हैं.