Indian Billionaires Networth: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के साथ ही भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में भारतीय अरबपतियों की चमक बढ़ गई है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में शीर्ष पर हैं. अडानी समूह के प्रमुख भी शीर्ष 20 में शामिल हो गए हैं.

Also Read This: Mumbai: नॉनवेज खाने पर भिड़े मराठी और गुजराती, MNS नेता ने गुजरातियों को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

अडानी-अंबानी की संपत्ति में भारी उछाल (Indian Billionaires Networth)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में एक दिन में 2.81 अरब डॉलर का उछाल दर्ज किया गया. वे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 92.1 अरब डॉलर (Adani Ambani) हो गई.
इसी तरह, अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में एक दिन में 1.12 अरब डॉलर का उछाल आया. इस उछाल के बाद वे शीर्ष 20 अमीरों की सूची में (Gautam Adani news) शामिल हो गए. उनकी कुल नेटवर्थ 78.2 अरब डॉलर (Gautam Adani net worth) हो गई है.
निवेशकों की जबरदस्त कमाई (Indian Billionaires Networth)
भारतीय शेयर बाजार पिछले चार दिनों से हरे निशान में है. टैरिफ पर ट्रंप द्वारा लगाए गए ब्रेक और भारत पर टैरिफ के कम असर की वजह से निवेशक खुश हैं. इसलिए निवेशक जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं.
Indian Billionaires Networth: भारतीय अरबपति खूब कमा रहे हैं
भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी का असर भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में टॉप गेनर्स की लिस्ट में भारतीयों का दबदबा रहा. गुरुवार को मुकेश अंबानी सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे.
भारतीय अरबपति सुनील मित्तल पांचवे नंबर पर रहे. इसके अलावा गौतम अडानी छठे नंबर पर रहे. गुरुवार को दिलीप सांघवी सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में सातवें नंबर पर रहे.