
मरियम से भी फायरब्रांड है पाकिस्तान की ये नई सांसद.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने सिंध के उमरकोट जिले की एनए-213 सीट पर हुए उपचुनाव हुए. इस सीट पर बिलावल की पार्टी को धमाकेदार जीत मिली. इस जीत से यह भी साफ हो गया कि पाकिस्तान की राजनीति में भुट्टो परिवार का जादू अब भी कायम है. बिलावल की पार्टी से इस बार जीत दर्ज करने वाली सांसद का नाम है सबा तलपुर.
ये दिवंगत सांसद नवाब यूसुफ तलपुर की पत्नी हैं. सबा की जीत को खुद पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे लोकतंत्र की जीत और सिंध की जागरूकता का प्रतीक कहा है. चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बिलावल ने उमरकोट की जनता का आभार जताया. पाक में कई लोग सबा को मरियम से भी फायरब्रांड नेता के तौर देखते हैं.
जीत पर क्या बोले बिलावल भुट्टो?
बिलावल भुट्टो ने सबा तलपुर की जीत को व्यक्तिगत नहीं बल्कि जनता की जीत बताते हुए कहा कि सिंध के लोगों ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे अवसरवादियों को नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्व देते हैं. उन्होंने कहा कि सबा तलपुर ना केवल यूसुफ तलपुर की विरासत को आगे ले जाएंगी बल्कि क्षेत्र की जनता की सेवा में भी अग्रणी रहेंगी. बिलावल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी सराहा और 18 अप्रैल को हैदराबाद में जीत का जश्न मनाने की घोषणा की.
चुनाव में धांधली लगे के आरोप
इस उपचुनाव में सबा तलपुर को 1,48,965 वोट मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी और पीटीआई समर्थित उम्मीदवार लाल चंद मल्ही को मात्र 74,515 वोटों से संतोष करना पड़ा. मतदान के दिन कुछ आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आए. लाल चंद ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ पोलिंग स्टेशनों पर धांधली की शिकायत की, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से हर स्थिति पर निगरानी रखी गई और कुछ संदिग्ध लोगों को पोलिंग स्टेशन से हटाया भी गया.
चुनाव के दौरान ही हो गया विवाद
हालांकि चुनाव के दौरान कुछ विवाद भी हुए. कुंरी तहसील में एक पत्रकार के साथ PPP विधायक के स्टाफ ने बदसलूकी की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं कुछ पोलिंग स्टेशनों पर हिंसा और मतगणना में हस्तक्षेप के आरोप लगे. लाल चंद मल्ही ने जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर धरना भी दिया और सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. दूसरी ओर, PPP ने भी ईसीपी को पत्र लिख कर आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं पर विपक्षी दलों ने हमला किया.
इस उपचुनाव ने एक बार फिर साबित किया कि PPP का जनाधार अभी भी मजबूत है और बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुआई में पार्टी जनता की नब्ज को पहचान रही है. सबा तलपुर की जीत ना सिर्फ एक सीट की बहाली है, बल्कि PPP की राजनीतिक शक्ति और सिंध की अवाम के साथ उसके रिश्ते का भी प्रमाण है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login