कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल मुरार में रेडियोलॉजिस्ट का पद बीते 10 महीने से खाली है। जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया है।
मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा आयुक्त को नोटिस देकर जबाब तलब किया है। आयोग ने यह भी कहा है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही नियुक्ति होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी आयोग ने दिए है। इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ आरके शर्मा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि फिलहाल गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। लेकिन सिर्फ सामान्य महिला और पुरूष का अल्ट्रासाउंड नही हो या रहा है।

ये भी पढ़ें: Indore में बड़ी कार्रवाई: मेडिकल इमरजेंसी सेवा के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, 5 एंबुलेंस जब्त
बीती जुलाई 2024 में मुरार अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट को PCPNDT एक्ट में सजा के बाद हटाया गया था। तब से यह पद खाली है। लोक स्वास्थ्य हित को देखते हुए मेडकिल कॉलेज से कलेक्टर के जरिये रेडियोलॉजिस्ट की डिमांड पूरी करने के लिए कहा है। जल्द उम्मीद है कि यह पद भरेगा और मरीजो को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में आग लगने से अस्थमा मरीज की मौत मामलाः परिजन बोले- ऑक्सीजन नहीं मिलने से तोड़ा दम, प्रबंधन की गंभीर लापरवाही आई सामने

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X