पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे अच्छी खबर डांट इन.
आज बिहार में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम…

आज जदयू कार्यालय में दोपहर 12 बजे जन सुनवाई कार्यक्रम होगा, जहां जदयू कोटे मंत्री मौजूद रहेंगे.
आज राजद कार्यालय में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर प्रेस वार्ता होगा, जहां पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
आज कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सुबह 11 बजे महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा प्रेस कांफ्रेंस करेंगी, जहां पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
आज बीजेपी कार्यालय में दोपहर 1 बजे बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का प्रेस कांफ्रेंस होगा, जहां पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- आरा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े ऑटो चालक को मारी 6 गोलियां, अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम