योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रेत माफिया का कहर देखने को मिला है। गुरुवार को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक किशोर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद रेत माफिया मौके से फरार हो गया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।
जज साहब- मेरी मां को दादी और पापा ने माराः 12 साल के बेटे की गवाही पर पति और सास को आजीवन कारावास की सजा

मामला बागचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत क्वारी नदी के रपटे के पास का है। जहां गुरुवार सुबह 14 साल का छोटू भदौरिया अपने बाबा कप्तान सिंह के साथ बावड़ी गांव से बागचीनी जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।
पति बना हैवान: रोटी बनाने वाले तवे से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चौंका देगी वजह
इधर मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X