CG Morning News : रायपुर। नए वित्तीय वर्ष की साय कैबिनेट की पहली बैठक आज होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. यह बैठक दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय में होगी. जल संकट और नए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी चर्चा हो सकती है. पिछले कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच ईओडब्ल्यू से कराने समेत कई निर्णय लिए थे.

दो विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम
सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 11.45 बजे नगर सेना माना कैंप जाएंगे. यहां वे नवीन अग्निशमन वाहनों का शुभारंभ करेंगे और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12.45 बजे कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होंगे. कैबिनेट बैठक के बाद वे दो विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 3.30 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. वहीं 4 बजे गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.. वहीं 4 बजे गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन 25 तक
प्रदेश के बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके पश्चात आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें सुधार के लिए 26 से 28 अप्रैल तक अवसर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए व्यापमं ने 22 मई की तिथि निर्धारित की है.
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में आज मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश के साथ चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया.
रायपुर में आज होने वाले कार्यक्रम
भागवत कथा
आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा, अग्रोहा कॉलोनी विप्र नगर रायपुरा स्थित विष्णु मंगलम् भवन में शाम 4 से 7 बजे तक। प्रातः 7 से 11:30 बजे तक पारायण पूजन-आराधना व जप।
दाना-सकोरा, कोटना वितरण
संस्था बढ़ते कदम द्वारा पशु-पक्षियों के लिए दाना-सकोरा एवं कोटना का वितरण, झूलेलाल चौक महावीर नगर में शाम 6 बजे से।
भंडारा
साधक परिवार रायपुर द्वारा सद्गुरुदेव के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में भंडारा, सेजबहार रोड डुंडा चौक में शाम 4 बजे से।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login