DC vs RR IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 32वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं रहा. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया यह मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में पहुंचा, जहां दिल्ली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की. यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर भी रहा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

सुपर ओवर में दिल्ली की शानदार जीत
राजस्थान ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 2 विकेट गंवाकर 11 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने केवल 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया.


सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 2 विकेट गंवाकर 11 रन बनाए. जवाब में दिल्ली को 12 रन की जरूरत थी और टीम ने 4 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की.
DC vs RR IPL 2025 : दिल्ली ने की पहले बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. ओपनर अभिषेक पोरेल ने 49 रन की तेज पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 38 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान अक्षर पटेल ने 34-34 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी. टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 188 रन बनाए.
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, वहीं महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिले. आखिरी ओवर में दिल्ली ने 19 रन जोड़कर मुकाबले को रोमांचक बनाया.
राजस्थान ने किया ज़ोरदार प्रयास पर मैच हुआ ड्रा
189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शानदार 51 रन की पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने 31, ध्रुव जुरेल ने 26 और शिम्रोन हेटमायर ने 15 रन बनाए. मैच का रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंचा जब अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन की ज़रूरत थी, लेकिन राजस्थान सिर्फ 1 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया.
दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में अक्षर पटेल, मिशेल स्टार्क, और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके.
DC और RR दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (DC vs RR)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
एके फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login