• Wed. Apr 16th, 2025

ऋषभ पंत ने 27 करोड़ रुपये मिलने के बाद पहली बार लगाया अर्धशतक, फिर भी सुनाई जा रही है खरी-खोटी

ByCreator

Apr 14, 2025    150815 views     Online Now 499
ऋषभ पंत ने 27 करोड़ रुपये मिलने के बाद पहली बार लगाया अर्धशतक, फिर भी सुनाई जा रही है खरी-खोटी

ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली. (फोटो क्रेडिट-PTI)

आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस सीजन में उनका यह पहला अर्धशतक है. इस सीजन की नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. LSG ने उन्हें टीम का नया कप्तान भी बनाया. लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. CSK के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. लेकिन इस प्रदर्शन पर भी फैंस खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई.

पिछले 6 मैचों में रहे फ्लॉप

LSG के कप्तान ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले पिछले 6 मैचों में बुरी तरह से फ्लाप रहे. उन्होंने पिछले 6 मैचों में केवल 40 रन ही बना सके थे. इसके खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद फैंस उनसे खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर जबरदस्त भड़ास निकाल रहे हैं. बता दें कि चेन्नई के खिलाफ ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की मदद से LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया.

फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

LSG के कप्तान ने 128.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी. जिससे फैंस काफी निराश थे. वह सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं. एक फैंस ने लिखा कि एमएस धोनी ने अपने गेंदबाजों से ऋषभ पंत का विकेट न लेने को कहा है. यहां तक ​​कि जानबूझकर उनका कैच भी छोड़ दिया ताकि सीएसके खेल में बनी रहे. इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी महान कप्तान हैं.

इससे पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंत ओपनिंग करने के लिए उतरे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने निराश किया. वह 18 गेंदों में केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत तीन साल बाद बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे थे. ऋषभ पंत ने इससे पहले साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नेपियर में टी-20 मैच में ओपनिंग की थी. टी20 में बतौर ओपनर उन्होंने 21 इनिंग में 32.2 की औसत और 161.21 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 644 रन बनाए हैं. लेकिन तीन साल बतौर ओपनर उनकी वापसी अच्छी नहीं रही.

See also  गर्मी में बाहर नहीं जा पा रहा है बच्चा, उसे घर पर ही कराएं ये योगासन | Five Yoga Asanas for kids can do at home to beat summer heat

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL