
प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्या को किया सलाम (फोटो-पीटीआई)
प्रियांश आर्या ने आखिरकार अपने टैलेंट का लोहा मनवा ही दिया. पंजाब किंग्स के इस युवा ओपनर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही महज 39 गेंदों में शतक लगा दिया. आर्या ने अपनी पारी में 9 छक्के लगाए और उनके बल्ले से 7 चौके निकले. इन आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि प्रियांश ने चेन्नई की किस हद तक पिटाई की. प्रियांश आर्या ने अपनी इस विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन इनके बारे में जानने से पहले आप जानिए कि कैसे प्रीति जिंटा की वजह से प्रियांश इस मुकाम तक पहुंचे. प्रियांश आर्या जो आज पंजाब किंग्स की टीम में खेल रहे हैं वो सबकुछ प्रीति जिंटा के दम पर ही हुआ है, आइए जानते हैं इसकी कहानी.
प्रीति जिंटा का प्रियांश पर एहसान
प्रियांश आर्या का नाम जब आईपीएल ऑक्शन 2025 में आया तो उन्हें खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. प्रियांश आर्या को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच भी होड़ मची थी लेकिन अंत में बाजी पंजाब किंग्स ने ही मारी. प्रियांश आर्या को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए. बड़ी बात ये है कि जब प्रियांश पर इतनी बड़ी बोली लग रही थी तो एक समय ऐसा आया था कि पंजाब किंग्स उनपर आगे दांव नहीं लगा रही थी लेकिन फिर प्रीति जिंटा ने इस खिलाड़ी पर और पैसा लगाने के लिए जोर दिया. वो अपनी सीट से खड़ी हुईं और उनके कहने पर प्रियांश पर और पैसा लगाया गया. आज देखिए प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक ठोक प्रीति जिंटा के भरोसे को जीत लिया है.
Majestic is an understatement! 👍🏻💥
Gen Bold Star, #PriyanshArya complete his maiden #TATAIPL fifty in some style! 👊🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/tDvWovyN5c#IPLonJioStar 👉 PBKS 🆚 CSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/ViCDyXmIpd
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
प्रियांश कौन हैं?
प्रियांश आर्या दिल्ली के रहने वाले हैं. ये खिलाड़ी दिल्ली टी20 लीग में लगातार 6 छक्के लगाने के बाद सुर्खियों में आया था. इस टूर्नामेंट में प्रियांश ने 10 पारियों में 608 रन बनाए थे. 10 पारियों में आर्या ने 43 छक्के मारे थे. प्रियांश आर्या का गौतम गंभीर से भी खास रिश्ता है. दरअसल गंभीर के कोच संजय भारद्वाज ही प्रियांश आर्या के कोच हैं. प्रियांश के माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल के टीचर हैं. प्रियांश के परिवार के पास अपना घर तक नहीं है, वो सरकार की तरफ से मिले फ्लैट में रहते हैं. आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद प्रियांश ने अपने पिता को फ्लैट खरीदकर गिफ्ट में देने का वादा किया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login