
विकास कुमार, सहरसा. जिले सांप के काटने से एक 15 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के गोदाह गांव वार्ड 6 का है, जहां खाना बनाते समय एक युवती को सांप ने डस लिया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उस युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिवारवालों का रो रो का बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक युवती की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गोदह गांव वार्ड 6 निवासी पप्पू यादव की 15 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी के रूप में हुई है।
खाना बनाते समय विषैले सांप ने डसा
बताया जा रहा है कि मृतक निधि कुमारी घर में गोबर के गोयठा से खाना बना रही थी। उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान निधि कुमारी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में नाबालिग का शव मिलने से सनसनी, पिता ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप, जान से मारने की दी थी धमकी